Raigad Pharmaceutical Factory Explosion: महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले के महाड इलाके में  एमआईडीसी (MIDC) में एक फार्मास्युटिकल फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग की वजह विस्फोट बताई जा रही है. इस हादसे में कम से कम 5 लोग घायल हैं और 11 अन्य फंसे हुए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने तीन शव बरामद किए हैं. महाड एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब 11.00 बजे जोरदार धमाका हुआ और फिर ब्लूजेट हेल्थकेयर लिमिटेड के कारखाने के परिसर से धुआं का गुब्बार उठता देखा गया.


आग पर काबू पाने के लिए कम से कम चार दमकल गाड़ियां और पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और कम से कम पांच घायल पीड़ितों को बाहर निकाला गया. इस धमाके में 11 मजदूर फंस गए थे. 7 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन अंदर फंसे 11 लोगों का कोई पता नहीं चलने पर बीती रात एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.






देर रात एनडीआरएफ ने बरामद किए शव
बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम ने रात 11:30 बजे उस प्लांट का सर्च ऑपरेशन शुरू किया जहां विस्फोट हुआ था. इस हादसे में अब ताजा जानकारी ये सामने आ रही है कि रायगढ़ महाड़ हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. 11 लापता लोगों में से 7 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. मौके पर एनडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. अन्य बाकी लापता लोगों की तलाश भी जारी है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: अजित पवार गुट को झटका देने के लिए सुप्रिया सुले का बड़ा कदम, जानें- ऐसा क्या किया?