Maharashtra School Closed: रायगढ़ में सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा, भारी बारिश को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला
Raigarh Rain: रायगढ़ में जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है. पालघर और रायगढ़ जिलों के लिए 'रेड' अलर्ट भी जारी किया गया है.
Raigad School News: रायगढ़ जिला कलेक्टर योगेश म्हासे ने भारी बारिश को देखते हुए आज जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है. आईएमडी ने आज पालघर और रायगढ़ जिलों के लिए 'रेड' अलर्ट और ठाणे, मुंबई और रत्नागिरी के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
'घरों से बाहर ना निकलें'
आईएमडी ने अलग-अलग स्थानों पर 'भारी' से 'बहुत भारी' बारिश का अनुमान लगाया है. मंगलवार को मुंबई में बारिश हुई. मुंबई में 88.24 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है. आईएमडी के एक वैज्ञानिक के मुताबिक, उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है.
मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम
आईएमडी ने पालघर और ठाणे जिले को 20 जुलाई तक अलर्ट किया है. रायगढ़ 21 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट पर रहेगा. पालघर के जिला कलेक्टर ने घर के अंदर रहने और बाहर न निकलने कीअपील दी है. एनडीआरएफ ने बताया कि, आज भारी बारिश और अलर्ट को देखते हुए पालघर और रायगढ़ (महाड) में एनडीआरएफ की एक-एक टीम तैनात की गई है.
कैसा रहेगा मुंबई का मौसम?
आईएमडी के एक वैज्ञानिक ने बताया, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, जो महाराष्ट्र के पास अपतटीय मानसून ट्रफ को मजबूत करेगा और जब यह सिस्टम 18 जुलाई के आसपास तट की ओर बढ़ेगा, तो मुंबई और आस-पास के हिस्सों में कोंकण जिले में मानसून फिर से सक्रिय होगा. आने वाले सप्ताह में मुंबई में अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. महाराष्ट्र में भारी बारिश के अलर्ट को देखता प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें: NDA Meeting: 'जनता ने भी मन बना लिया है, अबकी बार...', एनडीए की बैठक के बाद सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा