Light And Sound Show: महाराष्ट्र के रायगढ़ किले (Raigarh Fort) में मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के जीवन पर आधारित पहला 'लाइट एंड साउंड' कार्यक्रम (Light And Sound Show) इस साल पांच जून को होगा. रायगढ़ विकास प्राधिकरण (Raigarh Development Association) के अध्यक्ष और शिवाजी के वंशज संभाजी छत्रपति ने शनिवार को बताया कि प्राधिकरण ने किले के कुछ हिस्सों में संरक्षण का काम शुरू कर दिया है. वह पांच जून के इस शो की तैयारी में जुटा है, जिसके अगले ही दिन सन् 1674 में उनका राज्याभिषेक किया गया था.’


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की पटकथा या रूपरेखा को संबंधित अधिकारियों से मंजूरी मिल गई है. इस दौरान शिवाजी महाराज के जन्म से लेकर उनकी मृत्यु तक की घटनाओं को शामिल किया जाएगा. दर्शकों के बैठने और कार्यक्रम देखने के लिए होलिका मॉल के पीछे की चट्टानी सतह का उपयोग किया जाएगा. दर्शक शो को 180 डिग्री से देख सकेंगे.


सहयाद्रि पर्वत श्रृंखला पर स्थित है किला


अधिकारी ने जानकारी दी, 'हम (रायगढ़ विकास प्राधिकरण) ने तीन साल पहले एएसआई को 11 करोड़ रुपये का अंतरण किया था. लेकिन अभी तक किले के संरक्षण कार्यों के लिए राशि का पूरी तरह से उपयोग नहीं किया गया है. यह किला, रायगढ़ जिले में सहयाद्रि पर्वत श्रृंखला में स्थित है. उसे 17वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में शिवाजी महाराज ने बड़े पैमाने पर बनाया था. यह मराठा साम्राज्य की राजधानी थी. रायगढ़ किला स्मारक को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) संरक्षित करता है, जिसमें शिवाजी का दरबार, आवासीय भवनों के अवशेष, जगदीश्वर मंदिर और शिवाजी महाराज की समाधि भी शामिल है.


अब रायगढ़ विकास प्राधिकरण ने किले के कुछ हिस्सों में संरक्षण का काम शुरू कर दिया है जिसके तहत 5 जून को होने वाले 'लाइट एंड साउंड' कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं. इस दौरान दर्शक 180 डिग्री से शो का आनंद उठा पाएंगे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'समय बदल गया, न्याय बदल गया, पार्टी की दिनदहाड़े डकैती हुई...', जयंत पाटिल ने साधा निशाना