(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Railway: छठ महापर्व पर टिकट को लेकर नहीं होगी दिक्कत, मुम्बई-पुणे से चलेंगी ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें
दीपावली और छठ महापर्व के त्योहार के समय यात्रियों को टिकट के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेलवे यात्रियों के इसी परेशानी को देखते हुए त्योहार पर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है.
Jabalpur News: छठ पर्व के लिए रेल प्रशासन द्वारा मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बिहार के दानापुर के मध्य दो-दो ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा पुणे-दानापुर के मध्य एक-एक ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर और सतना स्टेशन होकर दानापुर को जाएगी. दरअसल, गाड़ी संख्या 01411 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 और 29 अक्टूबर को सीएसएमटी स्टेशन से 11:55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी 00:20 बजे, जबलपुर 04:30 बजे, सतना 08:25 बजे और 17:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.
गाड़ी का इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01412 दानापुर-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन 27 और 30 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से 19:55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 04:25 बजे, जबलपुर 07:00 बजे, इटारसी 10:40 बजे और 23:50 बजे सीएसएमटी स्टेशन पहुंचेगी. इस गाड़ी में 16 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01415 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को पुणे स्टेशन से 00:10 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 13:15 बजे, जबलपुर 16:50 बजे, सतना 19:45 बजे और अगले दिन 08:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01416 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से 11:00 बजे प्रस्थान कर, सतना 19:40 बजे, जबलपुर 22:15 बजे पहुंचकर अगले दिन इटारसी 01:50 बजे और 16:30 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी. इस गाड़ी में 14 सामान्य श्रेणी और दो एसएलआरडी सहित कुल 16 कोच रहेंगे. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.