Maharashtra: 'दंगा भड़काने के लिए....', शरद पवार पर राज ठाकरे का बड़ा आरोप
Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर हो रहे आंदोलन पर राज ठाकरे ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. राज ठाकरे वे आरक्षण आंदोलन को ढाल बना रहे हैं.
Maratha Reservation News: एमएनएस चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) शरद पवार (Sharad Pawar) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thacekray) पर आरोप लगाया कि वे विधानसभा चुनाव से पहले, विशेषकर मराठवाड़ा क्षेत्र में दंगा भड़काने के लिए मराठा आरक्षण आंदोलन का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. राज ठाकरे ने दावा किया कि उद्धव और शरद पवार, मनोज जरांगे के नेतृत्व वाले आरक्षण आंदोलन को जातिगत राजनीति के लिए ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.
राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि शरद पवार ने महाराष्ट्र में आरक्षण गतिरोध को हल करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपने अच्छे संबंधों का इस्तेमाल नहीं किया. राज ठाकरे ने मराठवाड़ा यात्रा के समापन के दिन कहा, ‘‘जरांगे के आंदोलन को ढाल बनाकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे जैसे लोग मराठवाड़ा में राजनीति कर रहे हैं.''
'एक भी रैली नहीं कर पाएगी शरद पवार की पार्टी'
एमएनसी चीफ ने इस घटना का जिक्र करते हुए दावा किया कि बीड के शिवसेना-यूबीटी प्रमुख ने जरांगे के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने के लिए जातिवादी नारे लगाए थे. उन्होंने कहा कि शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टियां अगर उनके दौरे के दौरान बाधा पैदा करने की कोशिश करेंगी तो वे खुद महाराष्ट्र में एक भी रैली नहीं कर पाएंगी.
राज ठाकरे ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम और दलित वोट पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चले गए, क्योंकि उन्हें संविधान पर विपक्ष के बयान पर विश्वास हो गया. सत्तारूढ़ बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने कहा था कि इस झूठे विमर्श ने चुनाव में एनडीए की संभावना को प्रभावित किया कि यदि बीजेपी फिर सत्ता में आई तो वह संविधान बदल देगी.
संविधान बदलने का विमर्श फर्जी नहीं था- राज ठाकरे
हालांकि राज ठाकरे ने दावा किया कि संविधान बदलने का विमर्श फर्जी नहीं था. उन्होंने कहा कि कुछ बीजेपी नेताओं ने ऐसा बोला था. मराठा आरक्षण आंदोलन के केंद्र मराठवाड़ा क्षेत्र में बीजेपी एक भी लोकसभा सीट जीतने में विफल रही. राज ठाकरे कहा कि उद्धव और शरद पवार सोचते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी लोकसभा जैसी ही चाल चली जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'उद्धव ठाकरे को हिंदी-अंग्रेजी नहीं आती और दिल्ली में...' नारायण राणे का तंज