राज ठाकरे ने 2 विधानसभा सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा, महाराष्ट्र में बढ़ाई BJP की टेंशन
MNS Candidate 2024 List: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पूरे जोश में हैं. उन्होंने सोमवार (5 अगस्त) को ही दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. मुंबई की शिवडी विधानसभा से बाला नांदगांवकर और पंढरपुर से दिलीप धोत्रे को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने उम्मीदवार बनाया है. राज ठाकरे की इस रणनीति ने एमवीए और महायुति (एनडीए) दोनों को टेंशन में डाल दिया है.
लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने एनडीए को समर्थन दिया था. महायुति की रैलियों में भी शामिल हुए. तब माना गया कि एमएनएस विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी और सीट बंटवारे में उसे तव्वजो मिलेगी. हालांकि लोकसभा चुनाव में महायुति को बड़ा झटका लगा और सीटों का नुकसान हुआ. अब राज ठाकरे ने एकला चलो की रणनीति बनाई है. ये बीजेपी और उसके गठबंधन साथी के लिए किसी बड़ी टेंशन से कम नहीं है.
राज ठाकरे का बड़ा बयान
राज ठाकरे ने 25 जुलाई को ऐलान किया था कि एमएनएस राज्य में 225 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, ''किसके साथ गठबंधन होगा, कितनी सीटें मिलेंगी इस भ्रम में नहीं रहें.''
राज ठाकरे ने कहा था, ''आने वाली विधानसभा चुनाव में मुझे कुछ भी करके महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी, कार्यकर्तोंओ को सत्ता मे बिठाना है. लोग मुझे पर हंसेंगे, पर मुझे कुछ फर्क नहीं पडे़गा. पर यह होनेवाला है.''
एमएनएस का हाल
राज ठाकरे ने शिवसेना से बगावत कर साल 2006 में अपनी पार्टी एमएनएस बनाई थी. हालांकि चुनावी मैदान में उन्हें खास सफलता नहीं मिली है. अब तक एक भी सांसद राज ठाकरे की पार्टी से नहीं बना है.
2009 के विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था. तब महाराष्ट्र में इसके 12 विधायक जीते थे. इसके बाद 2014 और 2019 के चुनाव में पार्टी को एक-एक सीट मिली. 2009 में राज ठाकरे की पार्टी एएनएस को 5.71 फीसदी, 2014 में 3.15 फीसदी और 2019 में 2.25 फीसदी वोट मिले.