Raj Thackeray Appealed To Supporters: महाराष्ट्र के फायर ब्रांड नेता और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने जन्मदिन को लेकर अपने समर्थकों से कुछ खास अपील की है. एमएनएस (MNS) प्रमुख ने अपने समर्थकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वो उनके जन्मदिन पर कोई गुलदस्ते या फिर कोई उपहार लेकर न आएं. राज ठाकरे का जन्म 14 जून 1968 को हुआ था.


एमएनएस (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, ''हर साल 14 जून को मेरे जन्मदिन के अवसर पर महाराष्ट्र के कोने-कोने से बड़ी संख्या में महाराष्ट्र के सैनिक मुझसे मिलने आते हैं और मुझे शुभकामनाएं देते हैं. उस समय आपका आगमन, आपका अभिनंदन मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है''. 


राज ठाकरे ने अपने समर्थकों से की अपील


उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन फिर भी महाराष्ट्र के सैनिक गुलदस्ते, केक, मिठाइयां या उपहार लेकर आते हैं. इस साल से, मैं आपसे ईमानदारी से अनुरोध करता हूं कि कृपया गुलदस्ते, केक, मिठाई या कोई उपहार न लाएं. आपका उपहार मेरे लिए एक उपहार है. मैं सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ही उपस्थित रहूंगा.''


राज ठाकरे का परिवार


महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे शुक्रवार (14 जून) को अपना 56वां जन्मदिन मनाएंगे. राज ठाकरे का असली नाम स्वराज श्रीकांत ठाकरे है. उनके पिता का नाम श्रीकांत ठाकरे और माता का नाम कुंदा ठाकरे है. बचपन में उन्हें तबला, गिटार और वायलिन का प्रशिक्षण दिया गया था. उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई मुंबई के सर जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट कॉलेज से पूरी की. उनका विवाह शर्मिला वाघ से हुआ, जो मराठी सिनेमा फोटोग्राफर और निर्माता-निर्देशक मोहन वाघ की बेटी हैं. दंपति के दो बच्चे हैं, एक बेटी और दूसरा बेटा. 


राज ठाकरे का राजनीतिक करियर


उनका राजनीतिक करियर शिव सेना की छात्र शाखा, भारतीय विद्यार्थी सेना के गठन के साथ शुरू हुआ. वो शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब के भतीजे हैं. एक वक्त में वो उनके उत्तराधिकारी माने जाने लगे थे. 1990 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वह अहम हो गए थे. 2005 में, उन्होंने शिव सेना से इस्तीफा दे दिया और एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने के अपने इरादे की घोषणा की. मार्च 2006 में उन्होंने "महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना" पार्टी की स्थापना की. वह 2008 के उत्तर भारतीय विरोधी अभियान, लाउडस्पीकर, मराठी में व्यावसायिक साइनबोर्ड आदि जैसे कई विवादों से जुड़े रहे. 


ये भी पढ़ें:


अजित पवार का बड़ा बयान, 'पीएम मोदी से साफ कह दिया कि MoS का पद नहीं लेंगे, लेकिन...'