Maharashtra News: राज ठाकरे ने दिया लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम, बोले- 3 मई से मस्जिदों के सामने बजाएंगे हनुमान चालीसा
Loudspeaker Row: MNS नेता राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दिया है. वहीं उन्होंने देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समान नागरिक संहिता लाने की मांग की है.
Maharashtra Loudspeaker Row: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने मंगलवार को समान नागरिक संहिता (Common Civil Code) की वकालत की और जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने महाराष्ट्र की एक रैली में अपनी यह मांग भी दोहराई कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने चाहिए.
राज ठाकरे ने इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को तीन मई से पहले कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया. ठाकरे ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को इस देश में समान नागरिक संहिता लागू करनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए एक कानून लाया जाना चाहिए.
ठाकरे ने धमकी दी कि अगर शिवसेना के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने तीन मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे. उन्होंने कहा कि यह धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दा है क्योंकि लाउडस्पीकर से सभी को परेशानी होती है.
ठाकरे ने शरद पवार पर लगाया ये आरोप
ठाकरे ने इस आलोचना का जवाब दिया कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला करते थे, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस प्राप्त होने के बाद उनके सुर बदल गए. उन्होंने कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं है कि उनका राजनीतिक रुख बदलता रहा है. मनसे प्रमुख ने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने कोई गलत फैसला लिया तो वह उसकी फिर से आलोचना करने से नहीं हिचकेंगे. उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार पर जाति की राजनीति करने का भी आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें-
Maharashtra News: सामने अचानक ट्रेन आने से पटरी पर लेट गया साधु, 10 डिब्बे ऊपर से गुजर गए, फिर..