(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: अपने जन्मदिन से पहले राज ठाकरे की कार्यकर्ताओं से खास अपील- 'गिफ्ट की जगह मेरे लिए...'
Raj Thackeray Birthday: 14 जून को राज ठाकरे का जन्मदिन है. अपने जन्मदिन पर उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से एक खास अपील की है. 14 जून को राज ठाकरे 55 साल के हो जाएंगे.
Raj Thackeray News: मनसे प्रमुख राज ठाकरे का 14 जून को जन्मदिन है. इस जन्मदिन पर राज ठाकरे ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और अपने चाहने वालों से एक खास अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हर साल 14 जून को जन्मदिन के अवसर पर, महाराष्ट्र के कोने-कोने से महाराष्ट्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मुझसे मिलने आते हैं और मुझे शुभकामनाएं देते हैं. उस समय आपका आना, आपका अभिवादन मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है, लेकिन फिर भी महाराष्ट्र के जवान गुलदस्ते, मिठाई और उपहार लेकर आते हैं, लेकिन इस साल से मैं आपसे दिल से गुजारिश करता हूं कि कृपया गुलदस्ते, मिठाई या कोई उपहार न लाएं.
राज ठाकरे ने कहा, "यदि आप कुछ लाना ही चाहते हैं, तो एक पौधा या शैक्षिक सामग्री लाएं, चाहे वह किताबें हों या कोई छोटी शैक्षिक सामग्री. आप जो पौधे देंगे हम विभिन्न संस्थाओं को वृक्षारोपण के लिए देंगे. और आप जो भी शैक्षिक सामग्री उपहार के रूप में लाएंगे, हम उन्हें आपकी पार्टी के जरूरतमंद छात्रों को उपहार में देंगे. मुझे विश्वास है कि आप मेरे अनुरोध का सम्मान करेंगे. मैं सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मौजूद रहूंगा.14 जून को मिलते हैं. आपका विनम्र राज ठाकरे."
54 साल के पूरे हो जाएंगे राज ठाकरे
वह 14 जून को राज ठाकरे 55 साल के हो जाएंगे. इस बीच, अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि मनसे कार्यकर्ता राज ठाकरे द्वारा की गई इस अपील पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं. इससे पहले रविवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई में नालों और नदियों की बदहाली के लिए प्रवासी मजदूरों को जिम्मेदार ठहराया था. दादर में अपनी पार्टी के आपदा प्रबंधन विंग के पांचवें फाउंडेशन में बोलते हुए, उन्होंने कहा का प्रवासी मुंबई आते हैं और 'अवैध रूप से' इन नालों और नदियों के आसपास झोपड़ियों का निर्माण करते हैं, खतरा पैदा करते हैं और सुविधाओं पर बोझ डालते हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सांसद सुप्रिया सुले की तरक्की से क्या नाराज हैं अजित पवार? शरद पवार की बेटी ने खुद किया साफ