Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा के बाद राज ठाकरे (Raj Thackeray) अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. राज ठाकरे ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को समर्थन दिया था, अब क्या वो विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे या बीजेपी (BJP) से गठबंधन करेंगे इसपर सभी की नजर बनी हुई है.


सूत्रों की माने तो राज ठाकरे एनडीए (NDA) में एक बड़ी भूमिका सीटों के तौर पर चाहते हैं, क्योंकि राज ठाकरे ने जिस इलाके में भी एनडीए का प्रचार किया था उस जगह पर एनडीए को बढ़त ही नहीं मिली बल्कि जीत भी मिली. जैसे ठाणे, कल्याण, रत्नागिरी और पुणे जैसे शहर में बीजेपी ने जीत दर्ज की.


उद्धव ठाकरे के बयान पर करेंगे पलटवार
अब मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक के लिए अब धीरे-धीरे नेता पहुंचने लगे हैं. इस मीटिंग में आगामी चुनाव में पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा. उद्धव के बिना "T-SHIRT" वाले बयान पर राज उद्धव को टारगेट कर सकते हैं.


अकेले चुनाव लड़ेगी मनसे?
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. कुछ दिन पहले राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में राज ठाकरे ने अपने दम पर विधानसभा लड़ने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा, ''हम 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और सीट आवंटन पर चर्चा के लिए मैं किसी से आगे नहीं बढ़ूंगा. किसी भी पार्टी का सीट फॉर्मूला तय नहीं है. इसलिए आपको हमें बताना होगा कि हमारी पार्टी की भूमिका क्या है."


हाल ही में देशभर में लोकसभा चुनाव हुए. इस चुनाव में मनसे ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. राज ठाकरे ने नरेंद्र मोदी को बिना शर्त समर्थन दिया था. इस बीच राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि भले ही राज ठाकरे ने लोकसभा में एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ा हो, लेकिन एमएनएस महागठबंधन के जरिए विधानसभा की कुछ सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले NCP, शिवसेना और मनसे ने कसी कमर, जानिए किसकी कैसी है तैयारी?