(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: 'मिले हुए हैं शरद पवार और उनके भतीजे'? राज ठाकरे के इस दावे पर खुद अजित पवार ने कह दी ये बड़ी बात
Raj Thackeray on Ajit Pawar: कुछ दिन पहले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर बड़ा दावा किया था. इसी दावे पर अब अजित पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Ajit Pawar on Raj Thackeray: एक महीने पहले अजित पवार समेत 9 विधायकों ने शिंदे-फडणवीस सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी. 9 नेताओं की बगावत के चलते एनसीपी पार्टी भी टूट गई है. लेकिन, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के दावे से चर्चा छिड़ गई है. राज ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया था. इस पर अब अजित पवार ने जवाब दिया है. वह पुणे में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने क्या कहा?
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा था, “अजित पवार के शपथ ग्रहण के दिन, मैंने पहले घंटे में ट्वीट किया था. उस ट्वीट में कहा गया था कि मैंने पहली टीम छोड़ दी है. सब कुछ वैसा ही हो रहा है. मैं कई वर्षों से शरद पवार की राजनीति देख रहा हूं. वे ऐसे ही हैं. अजित पवार और शरद पवार मिले हुए हैं,'' राज ठाकरे ने आलोचना की थी.
डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिया ये जवाब
जब मीडिया प्रतिनिधियों ने अजित पवार से इस बारे में पूछा तो वह नाराज हो गये. "वे जो भी सोचते हैं, यह उन पर निर्भर है. किसे पागल और किसे बुद्धिमान बनाने की शक्ति उन्हें किसने दी? अजित पवार ने राज ठाकरे को इन शब्दों में फटकार लगाई है. उन्होंने ये भी कहा है कि 'अपना काम खुद संभालो.'
संभाजी भिड़े पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
संभाजी भिड़े पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई? इस बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा, ''उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कोई भी सरकार राज्य में महापुरुषों के बारे में निराधार बयानबाजी करने वाले किसी भी वाचलवीरा को बर्दाश्त नहीं करेगी.