फवाद खान की नई फिल्म पर भड़के राज ठाकरे, बोले- भारत में नहीं रिलीज नहीं होने देंगे पाकिस्तानी मूवी
The Legend of Maula Jatt: राज ठाकरे ने कहा, इससे पहले भी जब ऐसी घटनाएं हुई थीं तो मनसे द्वारा दिया गया झटका सभी को याद होगा. इसलिए, थिएटर मालिकों से अनुरोध है कि वो फिल्मों की स्क्रीनिंग में न पड़ें.
![फवाद खान की नई फिल्म पर भड़के राज ठाकरे, बोले- भारत में नहीं रिलीज नहीं होने देंगे पाकिस्तानी मूवी Raj Thackeray Condemns Fawad Khan Pakistani film The Legend of Maula Jatt release in Maharashtra फवाद खान की नई फिल्म पर भड़के राज ठाकरे, बोले- भारत में नहीं रिलीज नहीं होने देंगे पाकिस्तानी मूवी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/22/75b80b811bc428b85577fe4ab754d4a81726987783027489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म 'लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' जल्द ही भारत में रिलीज होने वाली है. इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी दी है कि किसी भी हालत में इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को भारत में रिलीज करने की इजाजत क्यों है?
राज ठाकरे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "कला की कोई राष्ट्रीय सीमा नहीं होती, जो अन्य मामलों में ठीक है, लेकिन पाकिस्तान के लिए यह बिल्कुल भी काम नहीं करेगा. भारत से नफरत के मुद्दे पर बंटे हुए देश से अभिनेताओं को नाचने-गाने और उनकी फिल्में दिखाने के लिए लाने के लिए किस तरह की कार्रवाई की जा रही है? सरकारों को इस फिल्म को महाराष्ट्र तो क्या, देश के किसी भी राज्य में रिलीज नहीं होने देना चाहिए."
थिएटर मालिकों को राज ठाकरे की चेतावनी
साथ ही उन्होंने सवाल किया कि "बाकी राज्यों को क्या करना चाहिए? फिलहाल, यह तय है कि इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. इससे पहले भी जब ऐसी घटनाएं हुई थीं तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा दिया गया झटका सभी को याद होगा. इसलिए, अब थिएटर मालिकों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया जाता है कि वो फिल्मों की स्क्रीनिंग की दुविधा में न पड़ें."
राज ठाकरे ने कहा, "जिस वक्त यह फिल्म रिलीज होगी, उसी वक्त के आसपास नवरात्रि उत्सव शुरू हो जाएगा. मैं नहीं चाहता कि महाराष्ट्र में कोई टकराव हो और ऐसा राज्य के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक की इच्छा नहीं होगी और हम कोई संघर्ष नहीं चाहते हैं. इसलिए हमें समय रहते कदम उठाना चाहिए और देखना चाहिए कि यह फिल्म हमारे देश में रिलीज न हो."
उन्होंने कहा, "यह नहीं भूलना चाहिए कि मराठी फिल्मों के लिए थिएटर मुहैया कराने में आनाकानी करने वाले थिएटर मालिक अगर पाकिस्तानी सिनेमा को अपनी धरती पर आने की इजाजत देंगे तो यह उदारता महंगी पड़ेगी. मैं चाहता हूं कि किसी भी पाकिस्तानी सिनेमा के लिए राज्य में कोई संघर्ष न हो और मुझे यकीन है कि सरकार इस पर उचित ध्यान देगी."
बता दें फवाद खान की 'लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' फिल्म पाकिस्तान और बाकी देशों में रिलीज हो चुकी है और पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं अब भारत में Zee Studios ने इसके कॉपी राइट्स खरीदे हैं, जो 2 अक्टूबर को रिलीज कर रहे है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)