'सुपारीबाज चले जाओ', राज ठाकरे के काफिले पर उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने फेंके टमाटर-सुपारी
Raj Thackeray News: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मनसे प्रमुख राज ठाकरे राज्य के दौरे पर निकले हुए हैं. जब वो बीड जिले में पहुंचे तो यहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा.
!['सुपारीबाज चले जाओ', राज ठाकरे के काफिले पर उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने फेंके टमाटर-सुपारी Raj Thackeray convoy Tomatoes thrown in Beed district of Maharashtra 'सुपारीबाज चले जाओ', राज ठाकरे के काफिले पर उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने फेंके टमाटर-सुपारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/a04188de4f0e9e44c139e4593028a5fd1723215783190957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tomatoes Thrown On Raj Thackeray Convoy: महाराष्ट्र के बीड जिले में मनसे प्रमुख राज ठाकरे को विरोध का सामना करना पड़ा. शिवसेना UBT के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे का काफिला रोका. कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर सुपारी और टमाटर फेंके. शिवसेना UBT के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज ठाकरे लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में किसकी सुपारी लेकर आये हैं?
कार्यकर्ताओं ने 'सुपारीबाज' चले जाओ के नारे लगाए. राज ठाकरे महाराष्ट्र दौरे पर हैं. गुरुवार (9 अगस्त) को उनका दौरा महाराष्ट्र के बीड जिले में पहुंचा. जहां शिवसेना UBT के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के बीड शहर में शुक्रवार दोपहर को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के काफिले पर कथित तौर पर सुपारी फेंकने के बाद शिवसेना (यूबीटी) के 4 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठारे मध्य महाराष्ट्र क्षेत्र के दौरे पर थे.
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, ''जब राज ठाकरे का काफिला एक होटल की ओर जा रहा था, तो कुछ शिवसेना (यूबीटी) समर्थकों ने रास्ता रोकने की कोशिश की और सुपारी फेंकी. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.'' शिवसेना (यूबीटी) नेताओं ने राज पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के प्रभाव को रोकने के लिए 'सुपारी' लेने का आरोप लगाया है.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के मराठवाड़ा दौरे का कुछ जगहों पर विरोध हो रहा है और देखा जा रहा है कि आरक्षण को लेकर उनके बयान से मराठा प्रदर्शनकारी आक्रामक हो गए हैं. एबीपी माझा के मुताबिक राज ठाकरे ने बीड के अपर पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर और पुलिस उपाधीक्षक विश्वंभर गोल्डे को होटल में बुलाया और अफसोस जताया कि ऐसी स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए थी.
राज ठाकरे ने ये भी पूछा कि क्या घटना से पहले उनके पास कोई खुफिया जानकारी नहीं थी. इस बीच राज ठाकरे ने दोनों अधिकारियों को भविष्य में ऐसा न हो और सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए हैं.
उधर MNS नेता संदीप देशपांडे ने भी उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को चेतावनी दी है.उन्होंने कहा, ''शिवसेना (यूबीटी) पदाधिकारियों के आंदोलन के बाद एमएनएस ने अब आक्रामक रुख अपना लिया है और आपने इसे शुरू किया था, अब हम इसे खत्म करेंगे.''
ये भी पढ़ें:
CM एकनाथ शिंदे ने शुरू किया 'हर घर तिरंगा' अभियान, नेशनल पार्क में फहराया 50 फीट ऊंचा झंडा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)