Maharashtra News: एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित पवार (Ajit Pawar) की गुप्त बैठक के बाद देखा गया है कि महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में बेचैनी है. दोनों पवार की मुलाकात के बाद कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अब एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने भी प्रतिक्रिया दी है. राज ठाकरे ने तंज करते हुए कहा है कि एक टीम पहले भेजी गई है और दूसरी जल्द ही जाएगी. बता दें कि अजित पवार से मुलाकात के बाद शरद पवार यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी भले ही कुछ लोग उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि एमएनएस की बैठक बांद्रा एमआईजी क्लब में आयोजित होनी है. इस बैठक में राज ठाकरे मनसे नेताओं, महासचिव, प्रमुख पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे. मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में एमएनएस की यह अहम बैठक है. इस बीच, राज ठाकरे ने कहा, ''एक टीम पहले भेजी जा चुकी है लेकिन दूसरी जल्द ही जाएगी. सब भीतर से मिले हुए हैं. ये सब 2014 से चल रहा है.''
लोकसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी शुरू- राज ठाकरे
एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा है कि राजनीति में मौजूदा अराजकता को देखते हुए नगर निगम चुनाव नहीं होंगे. साथ ही राज ठाकरे ने पदाधिकारियों को लोकसभा की तैयारी शुरू करने का आदेश दिया है. राज ठाकरे ने कहा, ''महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल के माहौल को देखते हुए नहीं लगता कि अब नगर निगम चुनाव होंगे. लेकिन अब लोकसभा चुनाव होंगे. हमने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है.''
मुंबई-गोवा हाइवे पर अब गड्ढे भरेंगे एमएनएस कार्यकर्ता
मुंबई-गोवा हाइवे पर गड्ढों को लेकर राज ठाकरे ने अपनी बात कही है. वहीं, पनवेल की बैठक में वह इस बारे में विस्तार से बात करेंगे. मनसे मुंबई-गोवा हाईवे पर मौजूद गड्ढों को लेकर आक्रामक हो गई है. राज ठाकरे की बैठक के बाद एमएनएस सड़कों के गड्ढे भरने के लिए अभियान चलाने जा रही है. पनवेल में राज ठाकरे की बैठक के बाद गड्ढा खोदो अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'अगली बार पीएम नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी', जानिए किस नेता ने किया ऐसा दावा?