Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में लगभग सभी बड़े राजनेताओं ने एनसीपी के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी. लेकिन इन सब के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे खामोश रहे. लेकिन जब उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी तो अंदाज भी निराला था. दरअसल, शुक्रवार (5 मई) को राज ठाकरे ने अजित पवार का कार्टून बनाया. राज ठाकरे पुणे इंटरनेशनल कार्टून फेस्टिवल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे अपील की गई कि महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीति पर कोई काटून बनाएं तो उन्होंने एनसीपी नेता अजित पवार का कार्टून बना दिया. राज ठाकरे खुद भी एक कार्टूनिस्ट हैं.


गौरतलब है कि शुक्रवार को शरद पवार ने अपने इस्तीफे का फैसला वापस ले लिया. उन्होंने फैसला वापस लेते हुए कहा कि वे एनसीपी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और शुभ चिंतकों की तरफ से लगातार मिल रही प्रतिक्रियाओं के बाद उन्होंने अपने इस्तीफे के फैसले को वापस ले लिया. शरद पवार ने कहा कि वो भावनाओं का अनादर नहीं कर सकते.



शरद पवार के इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया था. उनके इस्तीफ के बाद ये अटकलें लगाई जाने लगीं कि अगला एनसीपी अध्यक्ष कौन होगा. इस रेस में अजित पवार और सुप्रिया सुले का नाम प्रमुखता से सामने आया. अजित पवार, शरद पवार के भतीजे हैं. मौजूदा समय में वो महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. वहीं सुप्रिया सुले शरद पवार की बेटी और बारामती लोकसभा  सीट से सांसद हैं. हालांकि, शरद पवार ने फैसला वापस लेते हुए सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे पार्टी में नई जिम्मेदारियों और नए नेतृत्व को तैयार करने पर जोर देंगे. साल 2024 में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहीं 2024 में देश में लोकसभा चुनाव भी होंगे. शरद पवार की भूमिका पर एक बार फिर सभी की नजरें होंगी.


Maharashtra: अजित पवार ने फिर अटकलों की दी हवा, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गैरमौजूद, शरद पवार को कहनी पड़ी ये बात