महाराष्ट्र में एनडीए का कुनबा बढ़ सकता है. महायुति में राज ठाकरे की एंट्री हो सकती है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. वो दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मिल सकते हैं. सूत्रों की मानें तो मुंबई की दक्षिण मुंबई सीट एमएनएस को दी जा सकती है. राज ठाकरे कम से कम 2 सीट की मांग करते हुए दिल्ली में बैठक करेंगे. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले दिल्ली में मौजूद हैं.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से राज ठाकरे के महायुती में शामिल होने के संभावनाओं को लेकर पूछा गया था. इस पर उन्होंने कहा था कि राज ठाकरे भी हमारी विचारधारा को मनाने वाले लोग हैं. सही समय पर सही निर्णय लिया जाएगा.
संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त छोड़ सकती हैं कांग्रेस, इस पार्टी का थामेंगी दामन?
राज ठाकरे के साथ उनके बेटे अमित ठाकरे भी साथ गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, रात 11बजे राज ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात होने की जानकारी है. दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से मनसे के बाला नांदगावकर को टिकट दिए जाने पर चर्चा होगी. इस सीट पर अरविंद सावंत शिवसेना UBT के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं. मुंबई की एक सीट के बदले राज ठाकरे एनडीए के लिए पूरे राज्य में प्रचार करेंगे.
महाराष्ट्र में कब होंगे लोकसभा चुनाव?
महाराष्ट्र की 48 सीट पर पांच चरणों में मत डाले जाएंगे. राज्य में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई और 20 मई को होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर- में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा.
26 अप्रैल को दूसरे चरण में विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र की कुल आठ सीट पर मतदान होगा. इनमें विदर्भ से बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा एवं यवतमाल-वाशिम और मराठवाड़ा से हिंगोली, नांदेड़ तथा परभणी शामिल हैं.
तीसरे चरण में कोंकण, मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र की 11 सीट पर सात मई को मतदान होगा. इनमें कोंकण से रायगढ़ और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग; मराठवाड़ा से उस्मानाबाद और लातूर; और पश्चिमी महाराष्ट्र से बारामती, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर और हातकणंगले सीट शामिल हैं. बीजेपी ने अब तक राज्य में 20 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.