एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस से मिले राज ठाकरे, MNS को मनाने के लिए BJP ने तैयार किया ये फॉर्मूला
Raj Thackeray meets Eknath Shinde: महाराष्ट्र में सियासी हलचल देखी जा रही है. NDA में शामिल होने की अटकलों के बीच आज राज ठाकरे सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने मुंबई के एक होटल गए हैं.
MNS-BJP Alliance: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे मुंबई के होटल ताज लैंड एंड में सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे. इससे पहले बुधवार देर रात राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस मुलाकात की थी. आज MNS अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने पार्टी नेताओं की अपने घर पर बैठक बुलाई है. अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात के बाद राज ठाकरे की सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात अहम मानी जा रही है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी होटल में मौजूद हैं.
महायुति में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस को लेकर महत्वपूर्ण बैठक चल रही है, इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे मौजूद हैं. यह मीटिंग मुंबई के ताज लैंड होटल में सीटों के बंटवारे को लेकर हो रही है. इस मीटिंग के लिए राज ठाकरे अपने घर पर, अपने नेताओं के साथ हो रही बैठक को बीच में छोड़कर आए हैं. इस बैठक में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर चर्चा होगी.
जानकारी के मुताबिक राज ठाकरे ने 2 सीटों की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी एक सीट देना चाहती है, बीजेपी की तरफ से यह भी ऑप्शन दिया गया है कि अगर राज ठाकरे की पार्टी लोक सभा में अपना उम्मीदवार नहीं उतारती और महायुति को सपोर्ट करती है तो एमएनएस को विधान सभा में ज्यादा सीटें दी जा सकती है, और एमएलसी भी दिया जा सकता है. अब देखना होगा कि बीजेपी या शिवसेना आखिर कौन अपनी सीट राज ठाकरे को देती है.
अमित शाह और राज ठाकरे की मुलाकात के मायने
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. इस बैठक के बाद मनसे और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बीच संभावित गठबंधन के बारे में अटकलें लगाईं जा रही है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि शाह और ठाकरे के बीच बातचीत सकारात्मक रही और अगले कुछ दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी.
एमएनएस और एनडीए के बीच संभावित गठबंधन महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर काफी असर डाल सकता है. NDA में शामिल होने के ठाकरे के फैसले से मराठी वोट बैंक में बदलाव हो सकता है, जो परंपरागत रूप से शिवसेना का गढ़ रहा है. यह कदम संभावित रूप से राज्य में मौजूदा राजनीतिक समीकरणों को बिगाड़ सकता है. कहा जा रहा है कि अगर राज ठाकरे NDA में शामिल होते हैं तो इससे बीजेपी को काफी फायदा होगा और ये उद्धव ठाकरे के लिए एक बड़ी काट होगी.
ऐसे में राज ठाकरे क्या फैसला लेते हैं इसपर सभी की नजर बनी हुई है. कहा ये भी जा रहा है कि राज ठाकरे कभी भी गठबंधन का एलान कर सकते हैं.