Raj Thackeray on Assembly Election 2024: मुंबई में आज मनसे (MNS) के कोर ग्रुप की बैठक हुई. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया गया. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों का सर्वे मनसे की तरफ से किया जा रहा है.


अबतक 88 सीटों का सर्वे रिपोर्ट आ चुका है. इन सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है. महायुति के साथ गठबंधन करना है या फिर अकेले चुनाव लड़ना है इस पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है. जुलाई महीने से राज ठाकरे महाराष्ट्र दौरे की शुरुआत करेंगे. राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभाएंगे.


विधानसभा चुनाव के लिए मनसे ने कसी कमर
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ये बैठक चुनाव की दृष्टिकोण को लेकर थी. सभी को कई जम्मेदारी दी गई है. आगे उनसे उस पर चर्चा की जाएगी.


राज ठाकरे ने कहा, "जिस तरह ओबीसी और मराठा में द्वेष बढ़ रहा है सभी समाज को साथ लेकर चलना जरूरी है. जाती-पाती से मत मिलते है इसलिए इसको ही यह लोग आगे बढ़ा रहे हैं. जाती-पाती से मत का बंटवारा होता है, मैने देखा राज्य में अब स्कूल के बच्चे भी जात की बात करने लगे हैं. राज्य में जाती और धर्म के नाम पर जहर फैलाया जा रहा है. लोगों को उसका फायदा भी हुआ इसलिए जहर फैला रहे हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार जैसी घटना राज्य में होने लगेगी, खून खराबा होने लगेगा जाती के नाम पर."


राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मनसे ने 'X' पर लिखा, "जो दोस्त एक साथ कूड़ा उठाने का काम करते हैं, एक साथ लंच बॉक्स खाते हैं, वे एक-दूसरे को जातिसूचक नजरों से देखने लगते हैं. स्कूल-कॉलेजों में यही स्थिति है. महाराष्ट्र के हर युवा को शांति से सोचना चाहिए और समझना चाहिए कि हमारा खेल कैसे खेला जाता है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो महाराष्ट्र कभी स्थिर नहीं होगा."


इस दौरान पत्रकारों ने जब राज ठाकरे से पूछा कि वो विधानसभा चुनाव में किसका प्रचार करेंगे तो राज ठाकरे भड़क गए और उन्होंने कहा, "यह क्या सवाल है. मुझे लगता है की रसिया और यूक्रेन के बारे में प्रचार करूंगा. राज्य की बात कीजिए ना."


ये भी पढ़ें: EC ने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड में शुरू की चुनाव की तैयारी, वोटर लिस्ट में कब से अपडेट होगा नाम?