Raj Thackeray MNS Meeting: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) को लेकर मंथन हुआ. उन्होंने कहा कि इस बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई और पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी तय की गई.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राज ठाकरे
चुनाव की तैयारियों के लिए वो जुलाई से राज्य में दौरे की शुरुआत करेंगे. प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी की ओर इशारा करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि जाति के नाम पर समाज में द्वेष फैलाकर ये लोग सिर्फ वोट हासिल करना चाहते हैं. मराठा (Maratha) और ओबीसी (OBC) समाज के बीच नफरत फैल रही है. सभी समाज के लोगों को यह समझने की जरूरत है कि जातिवाद से कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जातिवाद का द्वेष फैलाने से महाराष्ट्र के हालात भी उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे हो जाएंगे. यहां भी आए दिन खून-खराबे की घटना होने लगेगी.
एक्टिव हुई मनसे
बता दें महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर इस साल के अंत में चुनाव होंगे. इसके चलते राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) भी अपना राजनीतिक करियर शुरू करेंगे. वो विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करते हुए नजर आएंगे. बता दें राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले भी चुनाव के मद्देनजर अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी.
अकेले चुनाव लड़ेंगे राज ठाकरे?
इस बैठक में उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. उन्होंने अपने बयान में कहा था, ''हम 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और सीट बंटवारे को लेकर मैं किसी के साथ चर्चा के लिए पहल नहीं करूंगा.
ये भी पढ़ें: Helicopter Crash: पुणे जिले के पौड़ इलाके में मुंबई से हैदराबाद जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, चार लोग थे सवार