Maharashtra News: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में NDA का कुनबा बढ़ सकता है. सूत्र बताते हैं कि राज ठाकरे (Raj Thacekray) की मनसे चुनाव से पहले एनडीए में शामिल हो सकती है. उन्होंने बीजेपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) से सोमवार को मुलाकात की. यह मुलाकात करीब एक घंटे चली. माना जा रहा है कि राज ठाकरे को दिल्ली बुलाया जा सकता है जहां वह बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे.
राज ठाकरे के एनडीए से जुड़ने की खबरें काफी समय से चल रही हैं और इस पर चर्चा तब और तेज हो गई थी जब उन्होंने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और सीएम एकनाथ शिंदे से कई बार मुलाकात की थी. शेलार, देवेंद्र फडणवीस के करीबी हैं. वह राज ठाकरे के आवास पहुंचे थे जहां दोनों की मुलाकात हुई. वहीं, हाल ही में जब देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया था कि उनकी मुलाकात राज ठाकरे से बढ़ रही है क्या वह एनडीए का हिस्सा बनने वाले हैं. इस पर न तो उन्होंने इनकार किया था और ना ही स्वीकार किया था.
राज ठाकरे आए तो अच्छी बात- शिवसेना
उधर, एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना के नेता शंबूराज देसाई का बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि अगर राज ठाकरे एनडीए में आते हैं तो अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का नारा 'अबकी बार 400 पार' है और सभी सहयोगी इस पर काम कर रहे हैं.
इन नेताओं के आने से मजबूत हुआ एनडीए
चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस के दो बड़े नेता उसका दामन छोड़कर जा चुके हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा शिवसेना में शामिल हो गए तो पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने बीजेपी का दामन थाम लिया. दोनों को इसका रिवॉर्ड भी मिल गया है. दोनों को ही राज्यसभा भेजा जा रहा है. महाराष्ट्र की दो अहम पार्टी बाला साहेब ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना और शरद पवार द्वारा गठित एनसीपी का विभाजन हो चुका है. जिस गुट को पार्टी का चुनाव चिह्न और नाम मिला है वह फिलहाल सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार का हिस्सा है. ऐसे में एनडीए की स्थिति महाराष्ट्र में पहले से मजबूत हुई है.
ये भी पढ़ें- Raj Thackeray: राज ठाकरे ने चुनाव आयोग को दी चेतावनी, शिक्षकों से बोले- नहीं करें इनका काम, क्या है वजह?