Maharashtra: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिले राज ठाकरे, बंद कमरे में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Raj Thackeray and Eknath Shinde Meeting: आज मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है. उन्होंने विधानसभा से लेकर अन्य कई मुद्दों पर उनसे चर्चा की.
Maharashtra Navnirman Sena: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की. शिंदे ने ट्वीट किया कि उन्होंने राज्य विधानसभा परिसर में मनसे विधायक राजू पाटिल के साथ ठाकरे से मुलाकात की. शिंदे ने ट्वीट किया, ‘‘इस दौरान विधानसभा के कामकाज समेत कई विषयों पर चर्चा हुई.’’
नागपुर में एकनाथ शिंदे से मिले ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज नागपुर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है . राज ठाकरे नागपुर के दौरे पर हैं. चूंकि राज्य विधानमंडल का सत्र चल रहा है इसलिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित सभी सरकार और विपक्ष पहले से ही नागपुर में हैं. राज ठाकरे के आज रात देवेंद्र फडणवीस से मिलने की भी संभावना है. इसलिए इन मुलाकातों को लेकर राजनीतिक गलियारे में जोरदार चर्चा है. एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई थी. इस चर्चा का पर्याप्त विवरण सामने नहीं आया है. मुलाकात से पहले दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का स्वागत किया.
पहले भी कई बार मिल चुके हैं
राज ठाकरे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिल चुके हैं. उस समय इस यात्रा की जोरदार चर्चा हुई थी. उनमें से कुछ यात्राओं का विवरण मीडिया में सामने आया था. हालांकि, नागपुर की यात्रा का ब्योरा अभी सामने आना बाकी है. बताया जाता है कि इन नेताओं के बीच लगातार चर्चाओं से बीजेपी और मनसे के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं.
राज ठाकरे ने नागपुर में कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इस अवसर पर मनसे विधायक राजू पाटिल, मनसे नेता संदीप देशपांडे और अजीत अभ्यंकर उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: