Ajit Pawar on Raj Thackeray: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने रत्नागिरी में एक सभा में राज्य के विपक्ष के नेता अजित पवार की नकल करके उनकी आलोचना की थी. इसके बाद अजित पवार ने राज ठाकरे की जमकर आलोचना की है. अजित पवार ने निशाना साधते हुए कहा, राज ठाकरे नकल के अलावा और क्या कर सकते हैं? यह सवाल पूछकर अजित पवार ने राज ठाकरे पर तंज कसा. पुणे में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राज ठाकरे की जमकर आलोचना की है.


अजित पवार का राज ठाकरे पर तंज
अजित पवार पवार ने आगे कहा, मिमिक्री के बिना राज ठाकरे और क्या कर सकते हैं? मिमिक्री उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. अजित पवार की नकल करने और अजित पवार का कैरिकेचर बनाने में संतोष मिलता है. अगर वे इससे संतुष्ट हैं, तो हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.


अजित पवार की अनुपस्थिति ने खड़े किये सवाल
जब शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा वापस लिया तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार की अनुपस्थिति ने फिर से कई सवाल खड़े किये थे. अजित पवार मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए थे, भले ही वह सुबह एनसीपी समिति की बैठक में मौजूद थे, जिसने सर्वसम्मति से शरद पवार के पद छोड़ने के फैसले को खारिज कर दिया गया था. मीडिया ब्रीफिंग में अजित पवार की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर, शरद पवार ने कहा, "हर कोई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित नहीं हो सकता है. कुछ लोग यहां हैं और कुछ अन्य नहीं हैं.


क्या बोले जयंत पाटिल?
वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने कहा कि अजित एनसीपी सुप्रीमो से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह करने के लिए दिन में पहले ही शरद पवार के आवास पर गए थे. एएनआई ने पाटिल के हवाले से कहा, "जब हम पार्टी कार्यालय में निर्णय लेने के बाद पवार साहब के आवास पर गए थे, तब वह वहां थे. यहां तक कि मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में पता नहीं था, मैं थोड़ी देर से पहुंचा. सभी को नहीं बताया गया."


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव का साथ छोड़ने वालों को शिवसेना ने बताया 'अवारा कुत्ता' कहा- सिर पर लटकी तलवार