Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कल्याण ग्रामीण से राजू रतन पाटील और ठाणे शहर से अविनाश जाधव को टिकट दिया गया है. इससे पहले भी राज ठाकरे उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं. अगस्त 2024 में मनसे ने लातूर ग्रामीण से संतोष नागरगोजे को उम्मीदवार बनाया. इसके पहले शिवडी और पंढरपुर के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.
राज ठाकरे ने कहा कि वह आगामी 24 अक्टूबर अविनाश जाधव और राजू रतन पाटील के नामांकन पत्र दाखिल करने की निगरानी करेंगे. मनसे ने इस बार महाराष्ट्र की 288 में से करीब 250 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इसका ऐलान ऐलान राज ठाकरे पहले ही कर चुके हैं.
एक चरण में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी विधानसभा सीटों पर वोटिंग है. इसके बाद 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे और यह तय हो जाएगा कि महाराष्ट्र में इस बार किसकी सरकार बनेगी. महायुति और महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है. महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिव सेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं. वहीं, महा विकास अघाड़ी (MVA) में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं.
2019 विधानसभा चुनाव में मनसे का रिकॉर्ड
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में राज ठाकरे की मनसे ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी. राज ठाकरे ने खुद चुनाव नहीं लड़ा था. वहीं, उनकी पार्टी ने 2.25 फीसदी वोट शेयर पाया था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014 में भी राज ठाकरे की पार्टी को एक ही सीट मिली थी. इस बार मनसे प्रुमख की कोशिश रहेगी कि ज्यादा सीटों पर जीत की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: पिता BJP उम्मीदवार, बेटा देगा शरद पवार का साथ, इस दिग्गज नेता ने दिया पार्टी को झटका