(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP, एकनाथ शिंदे और अजित पवार गुट के गठबंधन में शामिल होंगे राज ठाकरे? सीटों को लेकर आई बड़ी खबर
BJP MNS Talk: महाराष्ट्र में एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर लगभग सहमती बन गई है. एनडीए में राज ठाकरे की पार्टी को भी शामिल करने पर विचार चल रहा है.
Raj Thackeray MNS in NDA Alliance: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज है. इस बीच सीट बंटवारे पर भी मंथन जारी है. तमाम पार्टियां इसे लेकर बैठकें भी कर रही है. कौन कहां से चुनाव लड़ेगा और किसका टिकट कटेगा इसकी लिस्ट जल्द सामने आने की संभावना है. इस बीच राज ठाकरे की पार्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
NDA में शामिल होगी MNS?
कहा जा रहा है कि महायुति (NDA) में मनसे (MNS) की एंट्री हो सकती है. बीजेपी, राज ठाकरे को सीधे अपने साथ ना लेकर शिवसेना के कोटे से एक सीट दे सकती है. मुंबई की दक्षिण मुंबई सीट शिवसेना मनसे को देकर NDA में एंट्री करा सकती है. आज देर शाम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, प्रफुल्ल पटेल और आशीष शेलार दिल्ली जा सकते हैं. दिल्ली में अमित शाह के साथ सीट बंटवारे पर आखिरी बातचीत होगी.
यदि बात नहीं बनती तो मुंबई की 6 सीट में से 5 पर बीजेपी लड़ेगी और एक सीट साउथ सेंट्रल पर शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के राहुल शेवाले उम्मीदवार होंगे. फिलहाल दक्षिण मुंबई सीट पर बीजेपी विधायक और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर भी बीजेपी का विकल्प हैं.
इस बीच सीटों को लेकर भी एक लिस्ट सामने आई है जिसमें बीजेपी सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीजेपी- 32, शिवसेना- 12, एनसीपी अजित पवार- 4 सीट पर चुनाव लड़ सकती है.
कुछ दिन पहले आशीष शेलर और राज ठाकरे की मुलाकात से महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था कि राज ठाकरे की पार्टी मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) NDA का हिस्सा हो सकती है. उस वक्त शेलार ने दादर में मनसे प्रमुख से मुलाकात के बाद कहा था, “राज ठाकरे और मैं लंबे समय से दोस्त हैं. हम कुछ अन्य विषयों पर भी मिलते हैं और चर्चा करते हैं. हम सही समय पर कुछ जानकारी सामने लाएंगे.”