Maharashtra News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे को नई दिल्ली में नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिलने या नहीं मिलने को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने इसका ठीकरा बीजेपी पर फोड़ने की कोशिश की है. मनसे नेता प्रकाश महाजन ने कहा कि वह पीढ़ी जो दोस्ती करना और निभाना जानती थी, अब बीजेपी में नहीं रही.’’


बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश महाजन ने कहा कि उस पार्टी में, मौजूदा चलन यह है कि जब जरूरत हो तो आपके पास आ जाओ और जब जरूरत खत्म हो जाए तो अपना दरवाजा बंद कर लो. इसका दुष्परिणाम उन्होंने हालिया लोकसभा चुनाव में देखा है.


मनसे नेता बाला नंदगावकर ने कहा कि केवल राज ठाकरे ही बता सकते हैं कि समारोह के लिए उन्हें निमंत्रण मिला था या नहीं. महाराष्ट्र में बीजेपी के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, ‘‘आमतौर पर प्रोटोकॉल विभाग के अधिकारी निमंत्रण सूची तैयार करते हैं और इस प्रक्रिया में कई बार दोस्तों के नाम अनजाने में छूट जाते हैं.’’


राज ठाकरे को निमंत्रण मामले पर क्या बोले बीजेपी नेता?


हालिया लोकसभा चुनाव चंद्रपुर से हारने वाले बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘इसके (निमंत्रण नहीं देने के) पीछे कोई और कारण नहीं हो सकता. पार्टी (बीजेपी) को इस पर विचार करना चाहिए.’’


लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने के बाद, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले महीने मुंबई के शिवाजी पार्क में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा किया था. यह वही जगह है, जहां ठाकरे ने पांच साल पहले मोदी पर प्रहार किया था.


पिछले महीने की रैली में ठाकरे ने मोदी सरकार की उपलब्धियों की तारीफ की थी, जिसमें अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और अनुच्छेद 370 को खत्म करना शामिल था.


ये भी पढ़ें- Thane Fire News: ठाणे के डोंबिवली में MIDC इलाके के एक फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं