हार के बाद भी उद्धव ठाकरे ने भाई राज ठाकरे को दिया बड़ा झटका! BMC चुनाव से पहले बड़ा कदम
Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे नगर निगम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और मनसे के कई पदाधिकारी शिवसेना यूबीटी में शामिल हो गए हैं, जिनमें संतोष पिंगले, सुनील भोस्तेकर, सतीश पवार शामिल हैं.
Uddhav Thackeray on Raj Thackeray: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना नगर निगम चुनाव की तैयारी कर रही है. पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे ने पूर्व नगरसेवकों और पदाधिकारियों को अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं. इस बीच राज ठाकरे को बड़ा झटका लगा है. नगर निगम चुनाव से पहले मनसे के कई पदाधिकारी उद्धव गुट में शामिल हो गए हैं.
घाटकोपर पूर्व विधानसभा से मनसे पदाधिकारी संतोष पिंगले, सुनील भोस्तेकर, सतीश पवार और राहुल चोरगे ने मातोश्री पहुंच कर शिवसेना यूबीटी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उद्धव ठाकरे ने मनसे के सभी नेताओं का अपनी पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर प्रभाग संख्या 8 के प्रमुख तुकाराम (सुरेश) पाटील सहित अन्य पदाधिकारी और शिवसैनिक मौजूद रहे.
घाटकोपर पूर्व विधानसभेतील मनसेचे पदाधिकारी संतोष पिंगळे, सुनिल भोस्तेकर, सतिश पवार आणि राहुल चोरगे ह्यांनी आज मातोश्री येथे शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षात प्रवेश केला. पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धवसाहेब ठाकरे ह्यांनी त्यांचे पक्षात स्वागत केले. ह्यावेळी विभाग क्रमांक ८ चे… pic.twitter.com/2zXKmR2mAw
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) December 8, 2024
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
मनसे नेताओं को शिवसेना यूबीटी में शामिल करने के दौरान उद्धव ठाकरे ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए. इसके बाद भी आप सब शिवसेना यूबीटी में शामिल हुए. ये सभी नेता केवल हमारी पार्टी में शामिल नहीं हुए, बल्कि हंसी-खुशी आए हैं.
इतना ही नहीं, उद्धव ठाकरे ने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंबई तबाह हो रही है, क्या हम बैठ कर देखते रहेंगे? उन्होंने आगे कहा कि वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते कि कौन सा नेता किस पार्टी से आया है, लेकिन पार्टी में शामिल होने के बाद एक दिशा और एक उद्देश्य ही होगा.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Speaker: राहुल नार्वेकर दूसरी बार चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर, जानें- कौन हैं?