Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कई नेताओं ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है. ये मीटिंग फडणवीस से उनके आधिकारिक आवास पर हुई. MNS के तीन नेताओं संदीप देशपांडे, नितिन सरदेसाई, बाला नंदगावकर की उपमुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बीजेपी और मनसे के बीच गठबंधन की चर्चा शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई है. इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. इससे पहले भी कई ऐसे मौके आये हैं जब देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे ने एक साथ मंच साझा किया है.
क्या मनसे और बीजेपी के बीच होगा गठबंधन?
ABP माझा के मुताबिक, अब सवाल उठ रहा है कि इस दौरे की असली वजह क्या है, क्या बीजेपी और मनसे के बीच गठबंधन होगा? इस बीच, मनसे नेता संदीप देशपांडे ने इसी दौरे पर प्रतिक्रिया दी है. 'हमारी कोई विशेष चर्चा नहीं हुई. काफी समय से फडणवीस से मिलना चाह रहे थे. उसी दृष्टि से हम तीनों उनसे मिले. तो यह सिर्फ एक सद्भावना उपहार था. साथ ही भविष्य में यदि अवसर आया तो ऐसी सद्भावना यात्राएं अवश्य होंगी. जब हम किसी से मिलते हैं तो जरूरी नहीं कि हर बार उसका कुछ मतलब ही हो. एक दूसरे से मिलना महाराष्ट्र का इतिहास है. देवेन्द्र फडणवीस भी राज ठाकरे से मिलने पहुंचे. देशपांडे ने कहा, इसीलिए हम भी उनसे मिले.
कुछ दिन पहले सीएम शिंदे से मिले थे राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आवास 'वर्षा' में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद भी राजनीतिक अटकलें तेज हो गईं थी. शिंदे-ठाकरे की यह छठी मुलाकात थी. उस वक्त भी राज ठाकरे के साथ उनके सहयोगी बाला नंदगांवकर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: NCP Party Crisis: अजित पवार को मिली NCP की कमान, उद्धव गुट के सांसद संजय राउत बोले- 'शरद पवार अभी भी...'