शिंदे गुट से नाराज! BJP के साथ करेंगे गठबंधन? BMC चुनाव को लेकर क्या है राज ठाकरे की प्लानिंग
Maharashtra Politics: राज ठाकरे की पार्टी मनसे के वरिष्ठ नेताओं की टीम मौजूदा राजनीतिक स्थिति का जायजा लेगी जिसके बाद गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इसको लेकर मंगलवार (7 जनवरी) को अहम बैठक की. मीटिंग में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने बीएमसी चुनाव में पार्टी की जमीन पर ताकत का फीडबैक लिया.
दरअसल, मनसे ने लोकसभा चुनाव मे बीजेपी को समर्थन दिया था तो विधानसभा मे अपने बल पर चुनाव लड़ी थी. वहीं अब सभी की नजर इस बात पर है कि बीएमसी चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी किसके साथ गठबंधन करेगी या अकेले लड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को हुई इस अहम बैठक में बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में राज ठाकरे के अलावा पार्टी नेता और पदाधिकारी मौजूद थे.
बीजेपी के साथ होगा गठबंधन?
बता दें कि राज ठाकरे और बीजेपी दोनों की पार्टी लाइन हिंदुत्व की है, इसलिए इन दोनों दलों की गठबंधन होने की संभावना है. वहीं अगर बीजेपी को साथ गठबंधन होता है तो राज ठाकरे ने भी अपनी तैयारी की है. गठबंधन बनाने को लेकर गठबंधन पर चर्चा और गठबंधन के अन्य पहलुओं पर बातचीत के लिए एक टीम नियुक्त की जाएगी. मनसे के वरिष्ठ नेताओं की टीम मौजूदा राजनीतिक स्थिति का जायजा लेगी जिसके बाद गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. एमएनएस की पार्टी की जमीन पर परिस्थिती क्या है उसे लेकर बात आगे बढ़ेगी.
राज ठाकरे शिंदे गुट से हैं नाराज?
सूत्रों की मानें तो जब मनसे विधानसभा और लोकसभा में शिंदे के साथ गठबंधन करने को तैयार थी और बीजेपी की ओर से भी हरी झंडी मिल गई थी, तब शिंदे ने मनसे के गठबंधन का रास्ता रोक दिया. मनसे और शिंदे के उम्मीदवार विधानसभा में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे, इसलिए दोनों में से कुछ सीटें हार गईं, कई जगहों पर ठाकरे को फायदा हुआ, ऐसा राज ठाकरे ने अपने पाटी को नेताओ से कहा. पर एक बात साफ नजर आ रही है की एमएनएस की पार्टी नगर निगम चुनाव में एक बार फिर गठबंधन बनाने को लेकर सकारात्मक है.
ये भी पढ़ें