Maharashtra Lok Sabha Election: सुनेत्रा पवार के पोस्टर में राज ठाकरे की तस्वीर, सियासी गलियारे में हर तरफ चर्चा
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में पिछले कई महीनों से चर्चा चल रही थी कि MNS प्रमुख राज ठाकरे महायुति के साथ गठबंधन करेंगे. हालांकि उन्होंने बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया है.
![Maharashtra Lok Sabha Election: सुनेत्रा पवार के पोस्टर में राज ठाकरे की तस्वीर, सियासी गलियारे में हर तरफ चर्चा Raj Thackeray MNS Photo on Sunetra Pawars Campaign Leaflet After Unconditional Support Baramati Maharashtra Lok Sabha Elections Maharashtra Lok Sabha Election: सुनेत्रा पवार के पोस्टर में राज ठाकरे की तस्वीर, सियासी गलियारे में हर तरफ चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/91b6489303d6e3a2412f22fd18496e041712921268311129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में प्रचार प्रसार अभियान तेजी से जारी है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के प्रचार में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की भी एंट्री हो गई है. एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम की पत्नी सुनेत्रा पवार के कैंपेन लीफलेट पर राज ठाकरे की भी तस्वीर छपी है. बारामती लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार के प्रचार पत्रक पर राज ठाकरे की तस्वीर जारी होने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.
MNS प्रमुख राज ठाकरे ने महायुति को बिना शर्त अपना समर्थन दिया है, जिसके बाद उनकी तस्वीर प्रचार अभियान में नजर आने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ मनसे प्रमुख के राज ठाकरे की भी तस्वीर जारी की गई है.
सुनेत्रा पवार के प्रचार में राज ठाकरे की तस्वीर
बारामती से उम्मीदवार सुनेत्रा पवार के प्रचार सामग्री में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की फोटो के बाद महादेव जानकर, रामदास अठावले आरएएस की फोटो जारी की गई है. यह प्रोपेगैंडा शीट इस समय खूब चर्चा में है. दैनिक दौरे के लिए प्रचार पत्रक की घोषणा की गई है. सुनेत्रा पवार का दौरा किस गांव में है? यह लीफलेट उनके दौरे की योजना के बारे में जानकारी देता है.
राज ठाकरे ने दिया है बिना शर्त समर्थन
महाराष्ट्र की सियासत में पिछले कई महीनों से चर्चा चल रही थी कि राज ठाकरे महायुति के साथ गठबंधन करेंगे. मनसे प्रमुख राज ठाकरे की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ये चर्चाएं सामने आईं. इसलिए सबका ध्यान राज ठाकरे की भूमिका पर गया. उसके बाद गुड़ी पड़वा सभा में राज ठाकरे ने महायुति को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की. राज ठाकरे ने यह भी कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की तैयारी शुरू कर दी है.
बिना शर्त समर्थन देने के बाद एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के रुख को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. हालांकि राज ठाकरे के रुख से ऐसा लग रहा है कि उनका ध्यान लोकसभा चुनाव से कही ज्यादा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर है.
सुनेत्रा पवार का प्रचार अभियान जोर शोर से शुरू
बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुनेत्रा पवार इस वक्त जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं. इसमें सुनेत्रा पवार अलग-अलग गांवों का दौरा करती नजर आ रही हैं. इसके अलावा विजय शिवतारे भी अपने प्रचार के लिए मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने कल सासवड में एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार भी शामिल हुए. तीनों ने सुनेत्रा पवार को वोट देने की अपील की है.
बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती से मैदान में उतारा है, जबकि एनसीपी (एसपी) शरद पवार ने बेटी सुप्रिया सुले को इस सीट से टिकट दिया है. इस तरह से बारामती सीट पर भाभी और ननद के बीच चुनावी जंग है.
ये भी पढ़ें:
शरद पवार लगाएंगे शिंदे गुट में सेंध? जयंत पाटिल की इस बड़े नेता के साथ हुई बैठक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)