BJP की टेंशन बढ़ाने वाले हैं राज ठाकरे? विधानसभा चुनाव के लिए MNS ने बनाई ये रणनीति
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधासभा चुनाव के लिए राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने कमर कस ली है. इस कदम से बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है.
Maharashtra Election 2024: विधानसभा चुनाव को लेकर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने अब तक 50 विधानसभा सीटों का जाएजा लिया है.
इसके साथ ही राज ठाकरे ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, राज ठाकरे विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने के मूड में हैं.
बता दें कि कि राज ठाकरे लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को समर्थन दिया था. तब एमएनएस और बीजेपी में सीटों को लेकर लंबी बातचीत चली थी. एमएनएस दो सीटें मांग रही थी, जबकि बीजेपी एक सीट देने को राजी थी. आखिर में बात नहीं बनने पर एमएनएस ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया.
राज ठाकरे का क्या है प्लान?
तब ये माना जा रहा था कि राज ठाकरे को बीजेपी विधानसभा चुनाव में अधिक तव्वजो देगी. हालांकि इससे पहले ही राज ठाकरे ने तैयारी शुरू कर दी है.
पिछले महीने हुई एमएनएस नेताओं की बैठक में राज ठाकरे ने कहा था कि हम 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और सीट आवंटन पर चर्चा के लिए मैं खुद किसी से आगे नहीं बढ़ूंगा.
राज ठाकरे का विधानसभा में हाल
MNS ने 2006 में अस्तित्व में आने के बाद 2009 के विधानसभा चुनाव में ‘मराठी मानुस’ के नारे के साथ 13 सीटें जीती. हालांकि इसके बाद के चुनावों में उसे झटका लगा. 2014 में इसने विधानसभा चुनावों में दो सीटें जीतीं और 2019 में एक सीट जीती. राज ठाकरे की पार्टी कभी भी लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीती है. 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारे.
2009 के चुनाव में एमएनएस को 5.17 फीसदी वोट मिले थे. वहीं 2014 में उसे 3.15 फीसदी और 2019 में 2.25 फीसदी वोट मिले. 2009 के लोकसभा चुनाव में एमएनएस को 4.1 फीसदी और 2014 में 1.5 फीसदी वोट मिले.
शिवसेना के पोस्टर में दिखा सालों पहले लापता हुआ व्यक्ति, घरवाले रह गए हैरान, तलाश में जुटी पुलिस