राज ठाकरे की पार्टी ने राहुल गांधी को दी सीधी चेतावनी, 'अगर शिवाजी पार्क में सावरकर के खिलाफ...'
Raj Thackeray on Rahul Gandhi: मुंबई में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन होना है. इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) नेता संदीप देशपांडे ने राहुल गांधी को बड़ी चेतावनी दी है.
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra in Mumbai: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने चेतावनी दी है कि अगर शिवाजी पार्क में आयोजित बैठक में राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के बारे में कोई अपमानजनक बयान दिया तो राहुल गांधी को महाराष्ट्र में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश कर चुकी है. साथ ही इस यात्रा का समापन 17 मार्च को किया जाएगा और कांग्रेस की महायात्रा का समापन मुंबई के शिवाजी पार्क में एक भव्य सभा के साथ किया जाएगा. इसी पृष्ठभूमि में मनसे नेता संदीप देशपांडे ने का बड़ा बयान सामने आया है.
मनसे नेता की राहुल गांधी को चेतावनी
इस बारे में बात करते हुए एमएनएस (MNS) के संदीप देशपांडे ने कहा कि, ''छत्रपति शिवाजी पार्क मैदान में अब तक कई बाघों की चीखें सुनी गई हैं. स्वतंत्र वीर सावरकर, बालासाहेब ठाकरे, राज ठाकरे जैसे दिग्गजों ने शिवाजी पार्क मैदान में सभाएं की हैं. वहीं, इस बैठक में बाघ की खाल से ढंके भेड़िए भी मौजूद रहेंगे. देशपांडे ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है."
आगे देशपांडे ने कहा, 'छत्रपति शिवाजी पार्क मैदान सावरकर के स्मारक के सामने है. सावरकर का घर शिवाजी पार्क के पास स्थित है. आप महाराष्ट्र आ रहे हैं, अपनी बात रखें, लेकिन अगर वह यहां आते हैं और पिछली बार की तरह सावरकर के बारे में कोई अपमानजनक बयान देते हैं, तो महाराष्ट्र के 14 करोड़ लोग राहुल गांधी को महाराष्ट्र में घूमने नहीं देंगे. उन भेड़ियों को भी याद रखना चाहिए जो इन लोमड़ियों में शामिल हो गए हैं. देशपांडे ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो महाराष्ट्र में उनका भला नहीं होगा.'
मनसे नेता ने कहा, 'इस बैठक से प्रोपेगेंडा का नारियल तोड़ो, और जो तोड़ना है तोड़ो, हमें इससे कोई विरोध नहीं है. हमारी चेतावनी स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को लेकर दिए गए बयान को लेकर है. पिछली बार भी राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के मौके पर महाराष्ट्र आये थे. उस वक्त उन्होंने सावरकर को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. तो अब ये उनकी पहली चेतावनी है. अन्यथा महाराष्ट्र के लोग उनका महाराष्ट्र में घूमना मुश्किल कर देंगे. देशपांडे ने चेतावनी दी है कि सावरकर का कोई भी अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन, तीन बार रह चुके हैं विधायक