Raj Thackeray Son Attack On Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे परिवार हमेशा एक ब्रान्ड की तरह रहा है. वह उद्धव ठाकरे हों या फिर राज ठाकरे. हमेशा सत्ता का समीकरण पूरा करने के लिए इन ठाकरे नाम की जरूरत महाराष्ट्र मे बाकी पार्टियों को रही है लेकिन महाराष्ट्र मै अब ठाकरे पार्ट-2 जल्द ही रिलीज हो रहा है. 19 जून 1966 को महाराष्ट्र में बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना पार्टी को जन्म दिया, उसके बाद पारिवारिक विवाद से बालासाहेब ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे इस पार्टी से दूर हो गए.
बाद में महाराष्ट्र में राज ठाकरे ने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाई. तभी से आज तक प्रदेश की सियासत उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के विवाद को देखते आई है पर अब इसके दूसरे पार्ट में अमित ठाकरे जो राज ठाकरे के बेटे हैं और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के बीच मुकाबला होने जा रहा है. इसकी शुरुआत भी हो गई है.
अमित ठाकरे ने दिया चाचा को करारा जवाब
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. अब इनको हराने के लिए राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मैदान में उतरे हैं. वर्ली विधानसभा क्षेत्र ठाकरे परिवार का हमेशा से गढ रहा है. अब यह हासिल करने के लिए राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे कोशिश कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में मोदी को पंतप्रधान पद के लिए राज ठाकरे ने समर्थन दिया था.
इसी बात को लेकर यूबीटी ने शिवसेना के स्थापना दिन पर उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे की जमकर आलोचना की थी. उद्धव ठाकरे ने कहा था कि कुछ लोगों ने मुझे हाराने के लिए 'बिनाशर्ट' समर्थन दिया था. पर उद्धव ठाकरे को अब उनके भतीजे अमित ठाकरे ने भी करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, ''साल 2019 में जब आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव लड़ रहे थे तभी हमने यही बिना शर्त समर्थन दिया था. बेटे के जीत के बाद चाचा शायद यह बात भूल गए''.
2019 में आदित्य को दिया था राज ठाकरे ने समर्थन
आदित्य ठाकरे 2019 में वर्ली सीट पर चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार का पहला सदस्य थे. इसी वजह से चाचा राज ठाकरे ने अपनी पार्टी मनसे से आदित्य ठाकरे को समर्थन दिया था. पर अब यही मनसे आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्रत्याशी उतराने के लिए तैयार है. अमित ठाकरे ने वर्ली विधानसभा क्षेत्र के सभी मनसे कार्यकर्ताओ के साथ संवाद साधा और आदित्य को हराने के लिए तैयार हो जाओ ऐसा आदेश दिया.
कौन हैं अमित ठाकरे?
अमित ठाकरे ने मुंबई के डीजी रुपारेल कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएट किया है. उसके बाद राज ठाकरे के एमएनएस पार्टी के छात्र संघठन का नेता बनाए गये. छात्रों के विषयों के लेकर मुंबई, पुणे जैसे शहरों में अमित के नेतृत्व में कई मोर्चा निकाले गए. 27 जनवरी 2019 में उन्होंने मिताली बोरुडे के साथ शादी की थी. जिसमें देश-विदेश से कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं. इस लोकसभा चुनाव में पुणे मुंबई और ठाणे के कई क्षेत्रों में अंडरग्राउंड काम अमित ठाकरे ने किया है.
राज ठाकरे बनाम उद्धव ठाकरे
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के अलग होने के बाद दोनों भाइयों के बीच का झगड़ा पूरे महाराष्ट्र ने देखा है. कभी राज ठाकरे उद्धव ठाकरे के बारे में घर की चीजें बाहर निकालते थे और उद्धव ठाकरे राज ठाकरे की पार्टी को लेकर आलोचना करते दिखते हैं. उद्धव ठाकरे के खिलाफ कई बातें राज ठाकरे खुले मंच पर बोलते आए हैं. इस वजह से दोनों भाइयों मे कभी जमती नहीं दिखी.
ये भी पढ़ें: