Raj Thackeray News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियां एनसीपी के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बहाने लॉ एंड ऑर्डर को बड़ा मुद्दा बना रही है. महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं का कहना है कि जब सत्तारूढ़ दल के नेता ही सेफ नहीं हैं, तो आम लोगों की क्या स्थिति होगी?


इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मुंबई में जिस तरीके से ये कंस्ट्रक्शन लाइन में हो रहा है, ये सब बढ़ रहा है. सभी को संभलकर चीजें करनी चाहिए. 


उन्होंने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन (ABP Shikhar Sammelan) में कहा,  ''मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस पर हमें पूरा भरोसा है. 48 घंटे उन्हें दिए जाएं और कहा जाए कि मुंबई साफ करके दे दो, तो कोई यहां नहीं रहेगा. साफ सफाई चाहिए तो एक बार उनसे बात करके देखो. उन्हें सबकुछ पता है. 48 घंटे में सब साफ हो जाएगा.''


लॉ है हमारे यहां, ऑर्डर नहीं मिल रहा- राज ठाकरे


राज ठाकरे ने कहा, ''लॉ है हमारे यहां, ऑर्डर नहीं मिल रहा. मेरे हाथ में सरकार दीजिए, एक बार देकर देखिए...मैंने 48 घंटे का नारा नहीं दिया तो कहना, सबकुछ क्लीन हो सकता है.''



महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में तीन लोगों ने 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनपर हमला उस वक्त किया गया था, जब वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास थे. 


बाबा सिद्दीकी की हत्या ने सनसनी मचा दी. एनसीपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है. इस मामले में पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हर पहलू से पुलिस जांच कर रही है.


Exclusive: राज ठाकरे का BJP-एकनाथ शिंदे से दो टूक, 'अमित ठाकरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े करने हैं तो वो...'