Raj Thackeray on Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने कमर कस ली है. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आज मनसे ने बैठक की और कई मुद्दों पर चर्चा की. राज ठाकरे ने कहा, मेरी पार्टी के नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. कौन सी सीट पर लड़ना है या पार्टी की क्या रणनीति रहेगी. उसपर आपको तो नहीं बताऊंगा. इतना जरूर है कि लोकसभा चुनाव लड़ने और सीटों पर आखिरी निर्णय जल्द ही हो जाएगा.


आशीष शेलर को लेकर क्या बोले ठाकरे?
इस दौरान राज ठाकरे आशीष शेलार को लेकर कुछ भी बोलने से बचते दिखे. ठाकरे ने कहा, आशीष शेलार की बात पर कमेंट नहीं करना है. यानी सिर्फ चुनाव के दौरान लोगों को कैसे भ्रमित कर सके यह सब खेल चल रहा है.


मराठा आरक्षण बिल पर दी प्रतिक्रिया
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा, आरक्षण का मुद्दा केंद्र का सब्जेक्ट है. राज्य सरकार को अधिकार है क्या? मराठा समाज को आरक्षण देना चाहिए. तमिलनाडु में 50% से ज्यादा आरक्षण सुप्रीम कोर्ट में सस्टेन किया है. 10 फीसदी आरक्षण दिया यह सुप्रीम कोर्ट में टिकेगा क्या?? सुप्रीम कोर्ट में अगर पिछली बार की तरह नही टिका तो क्या होगा?


NDA में शामिल होने की अटकलें
कुछ दिन पहले राज ठाकरे ने बीजेपी नेता आशीष शेलार से मुलाकात की थी. जिसके बाद से ये अटकलें लगनी लगी कि राज ठाकरे NDA में शामिल हो सकते हैं. दोनों के बीच बंद कमरे में एक घंटे से अधिक मुलाकात हुई. इस दौरान वहां कोई और नहीं था, जिससे शिवसेना-बीजेपी-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के साथ मनसे के संभावित चुनावी समझौते की चर्चा तेज हो गई है. हालांकि दोनों पक्षों ने अभी तक बैठक पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण की फिर उठी मांग, अबू आजमी ने अधिसूचना फाड़ी, सरकार से की ये डिमांड