राज ठाकरे का बड़ा दावा, 'लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे को जो वोट मिला वो...'
Raj Thackeray on Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव नतीजों में उद्धव ठाकरे की पार्टी के प्रदर्शन पर राज ठाकरे ने बड़ा दावा किया है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने जानें क्या कहा?
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की एक अहम बैठक हुई. यह बैठक मुंबई के रंगशारदा ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी. इस मौके पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद अहम टिप्पणी की है.
राज ठाकरे ने कहा, "मैं किसी के पास जगह मांगने नहीं जाऊंगा. मनसे 200 से 225 विधानसभा सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है." राज ठाकरे की इस घोषणा से एमएनएस (MNS) नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. हालांकि, लोकसभा में बिना शर्त महायुति (NDA) का समर्थन करने वाले राज ठाकरे आखिर तक अपने फैसले पर कायम रहेंगे या नहीं यह आने वाले समय में साफ हो जाएगा.
राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव में ठाकरे समूह के प्रदर्शन पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे को दिया गया वोट मराठी लोगों का नहीं है. लोगों में उद्धव ठाकरे को लेकर गुस्सा है. महायुति और महाविकास अघाड़ी की सीटों का बंटवारा अभी तय नहीं हुआ है. राज ठाकरे ने मनसे नेताओं और पदाधिकारियों से कहा कि वे विधानसभा में 200 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. राज ठाकरे के इस बयान को देखते हुए मनसे पार्टी अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है.
उद्धव ठाकरे ने भी शुरू की तैयारी
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. शिवसेना (यूबीटी) ने हालिया लोकसभा चुनाव में नौ सीट जीतीं, हालांकि उसने राज्य की 48 सीट में से 21 पर चुनाव लड़ा था. बैठक में जिला प्रमुखों और अन्य प्रमुख व्यक्तियों सहित पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन में टूट का खतरा! उद्धव ठाकरे ने विधानसभा की सभी सीटों के लिए किया ये ऐलान