Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की मौजूदा सियासी हलचल पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, बोले- 'अगर मुझे समझौता करना पड़ा...'
Raj Thackeray: अपने एक बयान में राज ठाकरे ने कहा, "प्रदेश में जो राजनीतिक व्यभिचार चल रहा है, वह मैं नहीं करूंगा. अगर मुझे समझौता करना पड़ा तो मैं घर बैठ जाऊंगा, लेकिन समझौता नहीं करूंगा."
Raj Thackeray Statement: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य में बदलती राजनीति और आगामी चुनावों की पृष्ठभूमि में एक बड़ा बयान दिया है. साथ ही उनकी राजनीतिक दिशा क्या होगी यह भी सुझाया गया है. वह दो दिवसीय कोंकण दौरे पर थे और गुरुवार (13 जुलाई) को रत्नागिरी के चिपालू में पदाधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे.
राज ठाकरे ने कहा, ''हम अपने विचार लोगों तक पहुंचाने के लिए क्यों कह रहे हैं?'' पदाधिकारियों के लिए जरूरी है कि वे एक-दूसरे से अपने पद के अनुसार बात करने के बजाय दिल से बात करें. चिपलून में शाखा का उद्घाटन किया गया. अविनाश जाधव, संदीप देशपांडे, नितिन सरदेसाई सभी यहां आए. कड़ी मेहनत शुरू हो गई है.”
राज ठाकरे का बड़ा बयान
राज ठाकरे ने अपने एक बयान में कहा, ''एक पद पर बैठने के बाद काम करना चाहिए. आपको वही करना होगा जो पार्टी आपसे कहेगी, अन्यथा आप पद पर नहीं रह सकते. अगर मुझे समझौता करना पड़ा तो मैं घर पर ही रहूंगा, समझौता नहीं करूंगी.' राज्य में जो व्यभिचार चल रहा है, मैं ऐसा नहीं करूंगा.''
"लोकसभा चुनाव क्यों लड़ें?"
राज ठाकरे ने पदाधिकारियों से यह भी पूछा कि उन्हें लोकसभा चुनाव क्यों लड़ना चाहिए. मौजूदा हालात पर बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा, ''मैं 15 दिनों में एक बैठक करने जा रहा हूं. मैं वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करूंगा. मैं सभा के माध्यम से अपना गुस्सा प्रकट करने जा रहा हूं. एनसीपी में बगावत के बाद अजित पवार ने पार्टी पर दावा भी ठोक दिया है. इसका जवाब भी शरद पवार ने दिया है. पार्टी की लड़ाई अब सत्ता की लड़ाई बन चुकी है. महाराष्ट्र में अजित पवार के डिप्टी सीएम पद की शपथ के बाद उनके साथ कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है लेकिन अभी तक किसी को कोई विभाग नहीं मिला है. जिसपर महाराष्ट्र में हर दिन राजनीति हो रही है.