Exclusive: राज ठाकरे की BJP-एकनाथ शिंदे की दो टूक, 'अमित ठाकरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े करने हैं तो वो...'
ABP Shikhar Sammelan: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सत्ता में आने को लेकर कहा कि जो लोग सीधे तरीके से जो राजनीति करते हैं, उन्हें समय लगता है.
ABP Shikhar Sammelan: विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) पूरी ताकत से ताल ठोक रही है. इस बीच राज ठाकरे ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में कहा कि हम सीधी राजनीति करते हैं. सीधे तरीके से जो राजनीति करते हैं, उन्हें समय लगता है. डेढ़ी राजनीति करने वालों को कुछ पद मिल जाता है, लेकिन ये ज्यादा दिन तक नहीं चलता. हम लोग जोड़ते जाएंगे और सत्ता लाएंगे.
राज ठाकरे ने बेटे अमित ठाकरे की माहिम सीट से उम्मीदवारी पर कहा कि यह पार्टी ने तय किया है. उन्होंने बीजेपी और महायुति के अन्य दलों से समर्थन पर कहा, ''पांच साल पहले आदित्य मेरा भतीजा जब वर्ली में खड़ा था तो...मेरा वहां 38-39 हजार वोट हैं. मैंने तय किया कि उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. मैंने किसी से इसपर बात भी नहीं की, कोई डील नहीं की.''
बीजेपी-एकनाथ शिंदे से क्या बोले राज ठाकरे?
राज ठाकरे ने कहा, ''मेरा बेटा इस बार खड़ा है. एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस से बहुत सालों से संबंध हैं, मेरा बेटा खड़ा हुआ है, अगर उन्हें गुड जेसचर में उम्मीदवार खड़े नहीं करने हैं तो वो नहीं करें, खड़े करने हैं तो करें. मैं समझौते के लिए नहीं जा रहा है. अगर वो पांच साल बाद खड़े करेंगे तो अभी कर लें.'' अमित ठाकरे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.
WATCH | क्या राज ठाकरे ने बेटे के लिए विपक्षी दलों से किया समझौता?@dibang
— ABP News (@ABPNews) October 30, 2024
देखिए एबीपी न्यूज का खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन
यहां देखें - https://t.co/ftwApSTbzp
यहां पढ़ें - https://t.co/4pQvW4ltQi#ShikharSammelanOnABP #Maharashtra #ShikharSammelan pic.twitter.com/zabW6PCDN0
एकनाथ शिंदे ने दी राहत, लेकिन सरवणकर राजी नहीं
माहिम विधानसभा सीट से सदा सरवणकर विधायक हैं और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के उम्मीदवार हैं. हालांकि अमित ठाकरे की उम्मीदवारी के बाद उन्होंने सरवणकर से नामांकन वापस लेने के लिए कहा है. इसके लिए सरवणकर राजी नहीं हैं.
बीजेपी का क्या है स्टैंड?
बीजेपी नेता आशीष शेलार ने पिछले दिनों कहा कि हमें राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का समर्थन करना चाहिए. माहिम सीट से सदा सरवणकर 2004, 2014 और 2019 में चुने गए. यानी वो 3 बार के MLA हैं