Raj Thackeray: 'शिवसेना में टूट के लिए उद्धव जिम्मेदार', जावेद अख्तर पर टिप्पणी, पढ़ें राज ठाकरे के भाषण की 10 बड़ी बातें
Raj Thackeray Speech: राज ठाकरे ने कहा, मुझसे कुछ लोगों ने पूछा कि यहां पर इतनी बड़ी स्क्रीन क्यो लगाई गई है. मैंने कहा कि भाषण खत्म होने के बाद पठान दिखाएंगे.
![Raj Thackeray: 'शिवसेना में टूट के लिए उद्धव जिम्मेदार', जावेद अख्तर पर टिप्पणी, पढ़ें राज ठाकरे के भाषण की 10 बड़ी बातें Raj Thackeray On Shiv Sena Uddhav Thackeray Pakistan Muslim Javed Akhtar Mumbai Eknath Shinde Narayan Rane Mahim Mazar Shivaji Park Speech Raj Thackeray: 'शिवसेना में टूट के लिए उद्धव जिम्मेदार', जावेद अख्तर पर टिप्पणी, पढ़ें राज ठाकरे के भाषण की 10 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/a00e172e6021f3cef54585dff88b6d181679539799483359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raj Thackeray on Uddhav Thackeray: मुंबई के शिवाजी पार्क में राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे समेत कई मुद्दों पर खुलकर बोला. उन्होंने कहा, मैं कभी शिवसेना पार्टी में बड़े ओहदे पर नहीं आना चाहता था. उद्धव ठाकरे से बात करके मैने सभी झगड़े मिटाने की कोशिश की थी, ये बात मैने बाला साहेब ठाकरे को बतायी थी लेकिन उद्धव मुझे पार्टी के बाहर ही करना चाहते थे. नारायण राणे भी खुद पार्टी छोड़कर नहीं गये उन्हें निकाला गया.
मजार को लेकर कही ये बात
माहिम में समंदर के अंदर मजार के नाम पर हो रहे अवैध निर्माण पर भी राज ठाकरे ने सवाल उठाये. लोगों को एक वीडियों दिखाया और कहा अगर महाराष्ट्र शासन-प्रशासन इस पर कदम नहीं उठाती तो समंदर के अंदर उसी मजार के बगल में वो गणपति का मंदिर बनायेगे और जो होना होगा देखा जायेगा. राज ठाकरे ने पाकिस्तान में जावेद अख्तर के दिये गये बयान की तारीफ की और कहा कि, महाराष्ट्र को और देश को जावेद अख्तर जैसा हिम्मतवाला मुसलमान चाहिए. मौजूदा हालात को देखते हुए कहा की महाराष्ट्र में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव करा देने चाहिए कौन कितने पानी में है पता चल जायेगा.
चुनाव पर राज ठाकरे की बड़ी बात
राज ठाकरे ने कहा, कोर्ट के ऊपर निर्भर रहने वाली सरकार आज तक मैंने नहीं देखा. मुझे लगता है कि राज्य की परिस्थिति को देखते हुए सबको निर्णय लेना चाहिए और राज्य के विधानसभा चुनाव करा देना चाहिए. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
राज ठाकरे ने की जावेद अख्तर की तारीफ
उन्होंने कहा, मुझे मुस्लिम धर्म का इंसान चाहिए लेकिन किस तरह का चाहिए, जावेद अख्तर की तरह चाहिए, मुझे महाराष्ट्र का मुसलमान भारत का मुसलमान ऐसा चाहिए जो पाकिस्तान में जाकर सुना कर आये. ऐसा हिम्मत दिखाने वाला मुसलमान चाहिए.
मुंबई को लेकर कही बड़ी बात
मुंबई के सौंदर्यीकरण के लिए 1700 करोड़ मंजूर किए गए हैं. मुंबई में रात के समय आप खंभों पर रोशनी देख सकते हैं, इसलिए आप नहीं जानते कि यह मुंबई है या डांस बार.
एकनाथ शिंदे को लेकर बोले
शिवसेना के विभाजन के बाद अलीबाबा और 40 अन्य ने वॉक आउट कर दिया। महाराज सूरत से लूट कर महाराष्ट्र आये... पर ये पहला है जो महाराष्ट्र से लूट कर सूरत गया। राज ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को लेकर कहा कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं, राज्य के लिए काम करें, उद्धव ठाकरे के पीछे भाषणबाजी न करें.
उद्धव ठाकरे पर राज ठाकरे का बयान
राज ठाकरे ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज की शपथ लेकर कहता हूं कि... माननीय बालासाहेब सो रहे थे, मैंने उन्हें उठाया और उनको बताया कि मैंने आज सारी समस्या आज सॉल्व कर दी है. उन्होंने पूछा क्या हुआ... मैंने बोला कि मैंने उद्धव से बात की... सभी मुद्दों पर बात हुई उन्होंने पूछा सब ठीक हो गया, मैंने कहा सब ठीक हो गया. उन्होंने पूछा सब मिट गया मैंने कहा हां सब मिट गया, उन्होंने कहा उद्धव को बुलाओ, मुझे बताया गया कि उधव बाहर चले गए हैं, यह सभी बात इसलिए चालू थी कि मैं पार्टी से बाहर कब जाऊं, जो लोग इधर हैं वह बाहर कब जाएंगे.
दरगाह मुद्दे पर राज ठाकरे की तीखी प्रतिक्रिया
राज ठाकरे ने कहा, मुख्यमंत्री को उप मुख्यमंत्री को पुलिस कमिश्नर को महानगर पालिका के आयुक्त को मैं आज बोल रहा हूं कि महीने भर के अंदर-अगर यह कार्रवाई नहीं हुई, यह अवैध निर्माण निर्माण अगर तोड़ा नहीं गया तो उसी के बगल में सबसे बड़ा गणपति मंदिर बनाए बगैर मैं मानूंगा नहीं.
मस्जिद पर राज ठाकरे का बयान
जो महाराष्ट्र का मुसलमान वर्ग है क्या उन्हें यह मान्य है. क्या कहीं भी कुछ भी अवैध निर्माण करोगे. वहां पर कौन सी दरगाह है किसकी समाधि है. जब राज्य के नेता आपस में उलझे रहते हैं तो क्या हो सकता है उसी की एक छोटी सी झलक आज मैंने दिखाई है.
पठान पर उद्धव ठाकरे का बयान
उन्होंने कहा, मुझसे कुछ लोगों ने पूछा कि यहां पर इतनी बड़ी स्क्रीन क्यो लगाई गई है. मैंने कहा कि भाषण खत्म होने के बाद पठान दिखाएंगे.
नारायण राणे को लेकर क्या बोले राज ठाकरे?
उन्होंने कहा, नारायण राणे खुद से शिवसेना से बाहर नहीं गए थे. जब नारायण राणे जा रहे थे तो मैंने राणे को फोन किया और कहा कि यह क्या कर रहे हो. मैंने कहा कि मैं साहब से बोलता हूं आप मत जाओ. मुझसे राणे ने बोला कि साहब से बात करो. मैंने बाला साहब को फोन किया, मैंने उनसे कहा कि उनकी इच्छा नहीं है, उन्हें जाने मत दो, मुझसे कहा कि उसे घर बुलाओ, मैंने कहा सही बोल रहे हैं ना, उन्होंने कहा हां घर बुलाओ, फिर मैंने नारायण राणे को फोन लगाया, मैंने कहा अभी तुम इधर आओ, साहब के पास चलना है, उन्होंने कहा मैं निकलता हूं, वह निकले और मुझे 5 मिनट बाद तुरंत बालासाहेब का फोन आया कि उसे मत बुलाओ.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)