Raj Thackeray News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने बुधवार (18 अक्टूबर) को राज्य में 'गंदी' राजनीति की निंदा किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के गुट सत्ता में भी हैं और विपक्ष में भी हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी गंदी राजनीति केवल हमारे राज्य में ही है और दुनिया में कहीं नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने ऐसी बेतुकी और बदसूरत राजनीतिक स्थिति कभी नहीं देखी. उन्होंने कहा, "शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गुट सत्ता में भी हैं और बचे हुए लोग विपक्ष में हैं."
राज ठाकरे स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए मतदाताओं के पंजीकरण से पहले एक बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये सभी बातें कहीं. ठाकरे ने सोमवार को चिपलुन शहर में मुंबई-गोवा राजमार्ग के एक हिस्से पर बन रहे एक ओवरब्रिज के गर्डर के गिरने की भी निंदा की.
निर्माण से पहले ही 140 करोड़ हुआ नुकसान
उन्होंने कहा कि निर्माण पूरा होने से पहले ही 140 करोड़ रुपये की क्षति हो गई, करोड़ों रुपए बर्बाद हो जाते हैं लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. फिर भी, वोट मांगे जाते हैं और लोग भी मताधिकार का प्रयोग करते हैं. राज ठाकरे ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि हर टोल बूथ पर 90 कैमरे लगे हैं.
इसके बाद भी वहां से कितनी गाड़ियां गुजरते हैं इसका कोई हिसाब- किताब नहीं है. उन्होंने कहा कि मुंबई और ठाणे में हर दिन सैकड़ों गाड़ियों का रजिस्टर होते हैं. हालांकि. इन टोल बूथों से गुजरने वाले वाहनों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होता है. उन्होंने मौजूदा सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि ये कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है.
ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह
दरअसल, पिछले साल वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे और बड़ी संख्या में विधायकों ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया था. जिसके बाद शिवसेना विभाजित हो गई थी. शिंदे ने बाद में सीएम बनने के लिए बीजेपी से हाथ मिला लिया था. बता दें कि इस साल जुलाई में NCP के वरिष्ठ नेता अजित पवार और 8 विधायक NCP के संस्थापक शरद पवार के खिलाफ बगावत कर दिए. जिसके बाद शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए. अजित पवार ने चुनाव आयोग को बताया था कि ज्यादातर विधायक उनका समर्थन करते हैं.
ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में चार दिवसीय बाल महोत्सव का आगाज, एक हजार से ज्यादा बच्चे ले रहे हैं हिस्सा