(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'किसी भी हालत में MNS सत्ता का...', राज ठाकरे का कार्यकर्ताओं को साफ संदेश, सीटों को लेकर भी बयान
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर मनसे ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. राज ठाकरे ने इस दौरान सीटों को लेकर बड़ा एलान किया है जिससे बीजेपी की टेंशन बढ़ने वाली है.
Maharashtra Assembly Election 2024: राज ठाकरे की पार्टी ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. एमएनएस पार्टी 225 से 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राज ठाकरे ने कहा, किसी भी हालत में मेरी पार्टी सत्ता का हिस्सा होनी चाहिए. आप सभी जन तैयार रहो. किसका प्रस्ताव आएगा, कितनी सीटें मिलेंगी इसका इंतजार नही करना है.
राज ठाकरे लेंगे बड़ा फैसला?
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राज ठाकरे ने कमर कस ली है. राज ठाकरे लगातार अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं. माना जा रहा है कि राज ठाकरे महाराष्ट्र के सभी ग्रामीण और शहरी कार्यकर्ताओं से मिलकर कई बड़े फैसले ले सकते हैं.
क्या बोले राज ठाकरे?
आने वाले विधानसभा चुनाव में मुझे कुछ भी करके महाराष्ट्र नवनिर्माण सेने के पदाधिकारी, कार्यकर्तोंओ को सत्ता में बिठाना है. लोग मुझे पर हंसेंगे पर मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, पर यह होने वाला है. किसके साथ गठबंधन होगा, कितनी सीटें मिलेगी इस भ्रम में ना रहे. हम 225 से 250 सीटों पर लड़ेंगे. उंची आवाज में घोषणा देने का मतलब आपको टिकट मिलेगा ऐसा नहीं है. मैं 1 अगस्ट से महाराष्ट्र के दौरै पर निकल रहा हूं.
राज ठाकरे ने बुलाई बैठक
दरअसल, राज ठाकरे ने आज यानी 25 जुलाई को मुंबई में एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें राज ठाकरे अपनी रणनीति तय करेंगे. पिछले कई दिनों से राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र के कोने-कोने में जाने को कहा था, पिछले दो दिनों से राज ठाकरे इसका जायजा ले रहे हैं.
सीटों का ले रहे फीडबैक
अब तक राज ठाकरे 200 से ज्यादा सीटों से फीडबैक ले चुके हैं. राज ठाकरे विधानसभा चुनाव की पूरी तैयारी करके अपना कदम आगे बढ़ा रहे हैं. अगर कोई गठबंधन के लिए हाथ आगे बढ़ाता है तो राज ठाकरे अपना प्रस्ताव पेश करेंगे. फिलहाल एनडीए में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी एक साथ हैं. अगर एनडीए को इसकी जरूरत नहीं पड़ी तो राज ठाकरे अपनी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर महायुति और महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा अभी ये फाइनल नहीं हुआ है. संभव है की अक्टूबर के महीने में विधानसभा चुनाव हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Pune Rain: पुणे में बारिश का कहर, कई सोसाइटी में भरा पानी, 3 की मौत, स्कूल बंद