(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MNS कार्यकर्ताओं ने अजित पवार गुट के नेता की कार पर किया हमला? इस बयान को लेकर बढ़ी नाराजगी
Maharashtra Politics: एनसीपी प्रवक्ता अमोल मिटकरी की कार पर राज ठाकरे की पार्टी (मनसे) कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. कुछ दिन पहले मिटकरी ने राज ठाकरे की आलोचना की थी जिसके बाद विवाद बढ़ गया.
Amol Mitkari Reaction: अजित पवार गुट के एनसीपी प्रवक्ता अमोल मिटकरी के खिलाफ मनसे (MNS) की आक्रामकता बढ़ गई है. ABP माझा के अनुसार, मनसे कार्यकर्ताओं ने अमोल मिटकरी की कार में तोड़फोड़ की है. यह विवाद तब बढ़ा जब अमोल मिटकरी ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे की आलोचना की, जिससे कार्यकर्ता नाराज हो गए.
एनसीपी और मनसे नेता के बीच टकराव?
अजित पवार गुट के नेता अमोल मिटकरी ने राज ठाकरे पर सुपारी लेने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अकोला में उनकी कार पर हमला हुआ. नाराज मनसे कार्यकर्ताओं ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए और उन पर हमला करने की कोशिश भी की, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके. इस घटना से मनसे और अजित पवार गुट के बीच टकराव बढ़ने की आशंका है.
क्या बोले एनसीपी नेता?
अमोल मिटकरी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम ऐसी हिंसा की उम्मीद नहीं करते थे. उन्होंने कहा कि अगर लोग सोचते हैं कि इस तरह की हरकतों से वे महागठबंधन की सत्ता में आ सकते हैं, तो यह गलत है.
मिटकरी ने बताया कि यह घटना अकोला के सरकारी रेस्ट हाउस के बाहर हुई, जहां मनसे कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने आरोप लगाया कि इन कार्यकर्ताओं ने पीठ पीछे से हमला करने की कोशिश की और इसे नपुंसकता करार दिया. अमोल मिटकरी ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है.
इससे पहले, राज ठाकरे ने पुणे में एक प्रेस कांफ्रेंस में अजित पवार पर तंज कसा था, जिसके बाद मिटकरी ने राज ठाकरे की आलोचना करते हुए उन्हें 'सुपारी लेने वाला' कहा. मिटकरी ने यह भी कहा कि राज ठाकरे ने अपने जीवन में किसी भी आंदोलन में सफलता नहीं पाई और उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गई है. मिटकरी ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के राजनीतिक इतिहास में सबसे असफल व्यक्ति होने के नाते, राज ठाकरे को अजित दाद के काम पर सवाल उठाने का हक नहीं है.
ये भी पढ़ें: '...किसके कहने पर आए', जब उद्धव ठाकरे के घर के बाहर मराठा प्रदर्शनकारियों से भीड़ गए अंबादास दानवे