Loudspeakers Row: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया है. इस बीच राज ठाकरे ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. ठाकरे ने अपने ट्वीट में कहा, "मैं तहेदिल से योगी सरकार की तारीफ करता हूं और उनका आभारी हूं कि उन्होंने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का फैसला किया है. खासतौर से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए. दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र में हमारे पास कोई योगी नहीं है.  






योगी सरकार ने 11,000 लाउडस्पीकर हटाए
यूपी की योगी सरकार ने पिछले कुछ दिनों में यूपी से धार्मिक स्थलों से 11,000 से ज्यादा लाउडस्पीकरों को हटाए हैं. जबकि अन्य 35,000 लाउडस्पीकरों की आवाज को कम कर दिया गया है. लाउडस्पीकर आवाज को धीमा करने वालों में सबसे पहले मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि है, जिसने श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में भागवत कथा को लाउडस्पीकर से मंगलाचरण आरती को नहीं गाने का निर्णय लिया है.


1 मई को राज ठाकरे की औरंगाबाद में जनसभा
वहीं इस महीने की शुरुआत में गुड़ी पड़वा सभा में अपने संबोधन में, राज ठाकरे ने कहा था कि अगर राज्य सरकार महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाती है तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे. बाद में उन्होंने राज्य सरकार को 3 मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम भी दिया है. साथ ही औरंगाबाद में 1 मई को राज ठाकरे की जनसभा होने वाली है, लेकिन इसको देखते हुए औरंगाबाद पुलिस ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. 


Mumbai Corona Update: पिछले पांच दिन में 56% बढ़े कोरोना के नए केस, सौ के पार हुआ आंकड़ा