साल के पहले दिन राज ठाकरे का आक्रामक पोस्ट, 'विधानसभा चुनाव में जो हुआ भूल जाओ, मैं जल्द ही...'
Maharashtra News: राज ठाकरे बीएमसी चुनाव से पहले एक बार हिंदुत्व और मराठी का मुद्दा उठाया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही इस पर विस्तार से बात करूंगा.
Maharashtra News: देश और दुनिया नए साल का जश्न मना रही है. इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने साल के पहले ही दिन आक्रामक पोस्ट किया है. उन्होंने मराठी, हिंदू और महिलाओं को लेकर कहा है कि अगर इन पर हमला करता है तो वह एक्शन लेंगे.
मनसे चीफ राज ठाकरे ने नए साल की शुभकामनाओं के साथ अपने पोस्ट में कहा, "कोई किसी मराठी पर हमला करता है, तो मैं मराठी के रूप में वापस आऊंगा और अगर किसी हिंदू व्यक्ति पर हमला होता है, तो मैं हिंदू के रूप में वापस आऊंगा, यही हम कर रहे हैं."
'मराठी लोग असुरक्षित कर रहे महसूस"
उन्होंने आगे कहा, "मराठी लोग मुंबई जैसे महानगर में असुरक्षित महसूस करते हैं, जो महाराष्ट्र की राजधानी है. युवक-युवतियों को न सिर्फ हाथ लग रहा है बल्कि साथ ही राज्य के बाहर से आए लोगों को नौकरी के अवसर भी मिल रहे हैं. बेरोजगार व्यक्ति की कोई जाति नहीं होती, लेकिन उसे जाति का अहसास दिलाकर जातियों में झगड़े कराना, किसान से लेकर सभी मेहनतकश लोगों की जिंदगी महंगाई से तबाह हो रही है और लोग इस और हर दूसरे मुद्दे के समय महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को याद करते हैं, लेकिन वास्तविक मतदान के समय पार्टी को भूल जाते हैं."
'जो हुआ उसे भूल जाओ'
राज ठाकरे ने पोस्ट के जरिए कहा, "23 नवंबर 2024 को विधानसभा नतीजों के बाद मैंने कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लिया, लेकिन जानबूझकर राजनीतिक टिप्पणी से परहेज किया. मैं अभी भी इस पर विचार कर रहा हूं कि वास्तव में क्या हुआ था और मैं जल्द ही इसके बारे में विस्तार से बात करूंगा. लेकिन मेरी महाराष्ट्र के सैनिकों से अपील है कि जो हुआ उसे भूल जाओ."
बता दें कि राज ठाकरे पार्टी की शुरुआत से ही मराठी और हिंदुत्व का मुद्दा आगे लेकर चल रही है. विधानसभा चुनाव मे भी राज ठाकरे ने मस्जिदों पर लगे लाउड स्पिकर को लेकर बयान दिया था. दूससरी तरफ कंटेंगे तो बंटेंगे के नारे का समर्थन भी किया.
नगर निगम चुनाव से पहले हुए एक्टिव
वहीं अब साल 2025 में महाराष्ट्र नगर निगम के चुनाव होने जा रहै हैं, ऐसे मे राज ठाकरे की फिर एक बार हिंदुत्व और मराठी वाली लाइन चुनाव की तैयारी की तरफ बढती दिख रही है. राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव मे बीजेपी को समर्थन दिया था तो विधानसभा चुनाव मे अकेले के दम पर लड़े थे. लेकिन विधानसभा चुनाव मे राज ठाकरे को करारी हार मिली. अब राज ठाकरे नगर निगम चुनाव के लिए माहौल बनाने की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें