राज ठाकरे को महाराष्ट्र नवनिर्माणा सेना (MNS) का फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया है. गुरुवार (13 जून) को पार्टी ने ये फैसला किया. राज ठाकरे ने 18 साल पहले पार्टी की नींव रही थी. ये फैसला महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किया गया है. पार्टी की बागडोर राज ठाकरे के ही हाथों में देने का ऐलान किया गया. साल 2006 में उन्होंने इस पार्टी की स्थापना की थी. तब से अब तक वो ही इस पार्टी के मुखिया हैं. 


एमएनएस के प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने बताया कि राज ठाकरे को फिर से पांच सालों के लिए पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने कहा कि तकनीकी तौर पर ये नियुक्ति 2023 से हैं और 2028 तक जारी रहेंगी.उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव 2023 में ही होना था लेकिन कई वजहों से ऐसा नहीं हो पाया. इसके एमएनएस ने कहा था कि 30 जून से पहले संगठनात्मक चुनाव पूरे कर लिए जाएंगे.


पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व विधायक बाला नंदगांवकर ने अध्यक्ष पद के लिए बैठक में राज ठाकरे के नाम का प्रस्ताव रखा. पूर्व विधायक नितिन सरदेसाई ने भी इसका सर्थन किया. राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की स्थापना अविभाजित शिवसेना से अलग होकर की थी. 


इससे पहले गुरुवार को बाला नंदगांवकर ने बताया कि राज ठाकरे ने पार्टी कार्यर्ताओं से कहा है कि वो 225 से 250 विधानसभा सीटों पर तैयारी रखें. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. विधानसभा के चुनाव अक्तूबर में होने हैं.


गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने बिना शर्त एनडीए को समर्थन देने का फैसला किया था. उन्होंने एनडीए के उम्मीदवारों के लिए प्रचार भी किया. एनडीए को मन मुताबिक नतीजे तो नहीं मिले लेकिन चुनाव बाद बीजेपी के सीनियर नेता नारायण राणे गुलदस्ते के साथ राज ठाकरे से मिलने पहुंचे थे. राज ठाकरे ने उनके लिए प्रचार किया और वो जीत गए.


राज ठाकरे का बड़ा दावा, 'लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे को जो वोट मिला वो...'