Sandeep Deshpande Attack: MNS नेता संदीप देशपांडे हुए हमले के बाद उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे Raj Thackeray, बढ़ाया गया सुरक्षा घेरा
MNS Raj Thackeray: आज मनसे के नेता संदीप देशपांडे पर हमला हुआ है. राज ठाकरे अपने कार्यकर्ता से मिलने हिंदुजा अस्पताल आए हैं. इस मामले में पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है.
MNS Sandeep Deshpande: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता संदीप देशपांडे पर शुक्रवार को मुंबई के दादर में अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर हमला किया. मनसे प्रमुख राज ठाकरे के करीबी सहयोगी देशपांडे पर आज सुबह शिवाजी पार्क में हमला किया गया. पार्टी ने कहा कि उन्हें इलाज के लिए हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नितिन सरदेसाई सहित मनसे के कई नेता देशपांडे से मिलने अस्पताल गए हैं.
संदीप देशपांडे से मिलने अस्पताल पहुंचे राज ठाकरे
इस बीच ये खबर सामने आ रही है कि अब अपने कार्यकर्ता संदीप देशपांडे से मिलने राज ठाकरे हिंदुजा अस्पताल पहुंचे हैं. इसके बाद से पुलिस ने सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, देशपांडे को इस घटना में मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर हैं. अधिकारी ने कहा, "तीन अज्ञात लोगों ने MNS नेता देशपांडे पर शिवाजी पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान स्टंप से हमला किया." अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) पंजीकृत की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Sandeep Deshpande Attack: MNS नेता संदीप देशपांडे पर मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज