बदलापुर में दो नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण की घटना पर मनसे चीफ राज ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बदलापुर स्कूल की घटना भयावह है. उन्होंने सवाल किया कि इस घटना में पुलिस को केस दर्ज करने में 12 घंटे क्यों लग गए? एक तरफ कानून का राज और दूसरी तरफ पुलिस की ये कैसी ढिलाई?
सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने लिखा, "मेरे महाराष्ट्र के कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को उठाया है, और मैं महाराष्ट्र के उनसे कहना चाहता हूं कि जब तक इस मामले के आरोपियों को कड़ी सजा नहीं मिल जाती, तब तक आप अपनी नजर इन मामलों पर रखें..."
क्या है पूरा मामला?
ठाणे जिले के बदलापुर में दो नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में भारी रोष है. गुस्साए लोगों ने मंगलवार को बदलापुर बंद का ऐलान कर दिया. इतना ही नहीं, लोगों ने बदलापुर स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों को भी रोक दिया. बदलापुर स्टेशन पर लोगों की भीड़ ने पटरी पर उतकर प्रदर्शन किया. इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल के प्रिसिंपल समेत चार लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है.
डिप्टी सीएम फडणवीस ने SIT के गठन का दिया निर्देश
इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार ने एसआईटी के गठन का आदेश दिया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ठाणे पुलिस कमिश्नर को दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए एक प्रस्ताव देने का भी आदेश दिया.