Raj Thackeray Real Name: राज ठाकरे का असली नाम क्या है? छात्र के सवाल पर मनसे प्रमुख ने बताई पूरी कहानी, आप भी जानें
Swararaj Shrikant Thackeray: एक छात्र ने जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे से कहा कि आपका नाम असली नाम राज ठाकरे नहीं बल्कि कुछ और है तो सभी चौंक गए. इसके बाद खुद राज ठाकरे ने इसके पीछे की पूरी कहानी बताई.
![Raj Thackeray Real Name: राज ठाकरे का असली नाम क्या है? छात्र के सवाल पर मनसे प्रमुख ने बताई पूरी कहानी, आप भी जानें Raj Thackeray Real Name is Swaraj Mulund college student asked mother Madhuwanti sister Jayjaywanti MNS Chief shared behind story Raj Thackeray Real Name: राज ठाकरे का असली नाम क्या है? छात्र के सवाल पर मनसे प्रमुख ने बताई पूरी कहानी, आप भी जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/104533d3e5a9e5b18caa8cf3815a3e281677029138451359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raj Thackeray Full Name: मनसे प्रमुख कहा है कि उनका असली नाम राज ठाकरे नहीं है. साथ ही इस नाम के पीछे की कहानी भी बताई. मुंबई के मुलुंड में एक कॉलेज के छात्र ने उनसे पूछा कि, हमें सूत्रों से जानकारी मिली है कि आपका असली नाम राज ठाकरे नहीं है बल्कि आपका असली नाम स्वराज है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राज ठाकरे ने अपने नाम की कहानी सुनाई. इतना ही नहीं राज ठाकरे ने मां और बहन के नाम की भी जानकारी दी.
राज ठाकरे में नाम के पीछे की कहानी बताई
राज ठाकरे ने कहा, 'छिपाने जैसा कुछ नहीं था. मेरे पिता संगीतकार थे. मोहम्मद रफी ने मेरे पिता के लिए मराठी में 14 गाने गाए. मेरे पिता चाहते थे कि मैं संगीत में कुछ करूं. इसलिए उन्होंने मेरा पहला नाम बदलकर स्वराज रख दिया.”
"उन्होंने शादी में मेरी मां का नाम मधुवंती रखा"
राज ठाकरे ने आगे कहा, "उन्होंने शादी में मेरी मां का नाम मधुवंती रखा था. मधुवंती संगीत में एक राग है. मेरी बहन का नाम जयजयवंती रखा था, जयजयवंती भी एक राग है. बाद में मेरे पिता को मेरे गुस्से का पता चला. वे समझ गए कि मेरा गुस्सा कहां से आता है, कहां जाता है."
"एक दिन बालासाहेब ठाकरे ने मुझे फोन किया और ..."
राज ठाकरे ने कहा, 'जब मैंने कार्टून बनाना शुरू किया तो मैं स्वराज नाम से कार्टून बनाता था. एक दिन बालासाहेब ठाकरे ने मुझे फोन किया और कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल ठाकरे के नाम से की थी. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे आज से राज ठाकरे के नाम से अपना करियर शुरू करना चाहिए. तब से मेरा नाम राज ठाकरे हो गया." बता दें, राज ठाकरे एक जाने माने नेता हैं और मनसे के अध्यक्ष हैं.
ये भी पढ़ें: CM एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत की लोकसभा सीट के लिए BJP ने बनाया ये प्लान, पढ़ें पूरी खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)