Mumbai: राज ठाकरे की जनता से अपील, कहा- मस्जिदों में तेज अवाज में लाउडस्पीकर बजे दिखे तो...
Mumbai News: उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि यह पत्र राज्य के हर नागरिक के घर तक पहुंचे.
Mumbai: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि यदि लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानदंडों से अधिक हो तो पुलिस में शिकायत करें. राज्य के लोगों को लिखे दो पन्नों के पत्र में उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि यह पत्र राज्य के हर नागरिक घर तक पहुंचे.
तेज अवाज में लाउडस्पीकर बजे तो पुलिस को शिकायत दें
उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग इस बात पर ध्यान दें कि दिन के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज 55 डेसीबल और रात में 45 डेसिबल से ज्यादा न हो. यदि ऐसा नहीं होता तो तुरंत पुलिस में शिकायत दें. पत्र के हवाले से कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रिहायशी इलाकों में लाउडस्पीकर की आवाज 45-55 डेसीबल (जो कि किचन मिक्सचर की आवाज के बराबर है) के बराबर होनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता तो यह कहते लिखते हुए हस्ताक्षर अभियान आयोजित करें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा और फिर स्थानीय पुलिस स्टेशन से संपर्क करें.
लाउडस्पीकर विवाद को जनआंदोलन बनाना चाहते हैं राज
दरअसल राजठाकरे लाउडस्पीकर विवाद पर जन समर्थन चाहते हैं. उन्हें उम्मीद है कि जो काम अल्टीमेटम के बावजूद पूरा नहीं हो पाया, उसे जनता के समर्थन से सफल बनाया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक राज ठाकरे इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर है और वे जनसमर्थन से इसे जनआंदोलन का रूप देना चाहते हैं. राजठाकरे का कहना है कि अजान को लाउडस्पीकर के माध्यम से किसी और को सुनाने की जरूरत नहीं है. इसे धीमी आवाज में बजाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: हाई कोर्ट की आम नागरिकों को हिदायत- सरकारी अधिकारियों से गलत व्यवहार ना करें
Mumbai News: पति ने बच्चे के जन्म पर ही उठा दिए सवाल, महिला ने नवजात को होटल के डस्टबिन में छोड़ा