Raj Thackeray on Mumbai-Goa Highway: मुंबई गोवा हाईवे कई सालों से रुका हुआ है. इस दौरान समृद्धि हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया, लेकिन मुंबई-गोवा हाईवे का काम आधा भी नहीं हुआ है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने लगातार इस पर आवाज उठाई है. आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस मार्ग को पूरा करने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने चंद्रयान पर भी सख्त टिप्पणी की है. वह पनवेल के वासुदेव बलवंत फड़के ऑडिटोरियम में आयोजित मुंबई गोवा हाईवे के निर्धार मेले में बोल रहे थे.
राज ठाकरे का चंद्रयान पर बयान
राज ठाकरे ने कहा, “आज मैं कोई बड़ा भाषण देने नहीं आया हूं. आज मैं इस आंदोलन को हरी झंडी दिखाने के लिए ही आया हूं. मैं अभी भी चंद्रयान को नहीं जानता, चंद्रमा का क्या उपयोग है? हम वहां जाकर गड्ढे देखना चाहते हैं. राज ठाकरे ने कहा- खड्डे देखने के लिए चांद पर जाने की क्या जरुरत है मुंबई-गोवा हाईवे पर चांद जैसे ही खड्डे हैं. "मैं अभी तक नहीं जानता, हमारा अंतरिक्ष यान चंद्रमा पर जा सकता है लेकिन सड़कों में सुधार नहीं किया जा सकता है. मुंबई से नासिक तक 8-8 घंटे लगते हैं. महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. लेकिन कुछ नहीं, कोई चिंता नहीं."
मनसे प्रमुख ने कसा तंज
राज ठाकरे ने आगे कहा, “यह महाराष्ट्र में कोंकण का हिस्सा नहीं है, मुंबई नासिक में भी यही स्थिति है. महाराष्ट्र में सड़कों का यही हाल है. मैं राज्य के लोगों की सराहना करता हूं. ये गड्ढे आज नहीं पड़े, इस सड़क का काम 2007-08 में शुरू हुआ था. राज ठाकरे ने यह भी कहा कि इतनी सारी सरकारें होने के बाद भी वे उसी गड्ढे से गुजर रहे हैं, उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि वही लोग वोट कैसे करते हैं. ठाकरे ने पूछा, "क्या महाराष्ट्र की जनता को कभी ये नहीं लगता कि इन लोगों को सबक सिखाकर घर बैठा देना चाहिए.