NCP: पिछले महीने एनसीपी पार्टी में बड़ी टूट हुई थी. पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार कई विधायकों के साथ महागठबंधन में शामिल हुए थे. अजित पवार और उनके समूह ने एनसीपी होने का दावा करते हुए राज्य सरकार में भाग लिया. तो फिर आपने बीजेपी से हाथ क्यों मिलाया? आपने शरद पवार से बगावत क्यों की? इस तरह के सवाल लगातार अजित पवार और उनके विधायकों से पूछे जाते रहे. अजित पवार गुट ने हर बार यही कहा है कि 'हम महाराष्ट्र का विकास करने के लिए सत्ता में आए हैं.' अजित पवार और उनके विधायकों के इस बयान को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अजित पवार गुट पर हमला बोला है.


राज ठाकरे ने कही ये बात
राज ठाकरे पनवेल के वासुदेव बलवंत फड़के सभागार में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा आयोजित मुंबई गोवा राजमार्ग के लिए संकल्प बैठक में बोल रहे थे. इस मौके पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने बीजेपी के साथ-साथ एनसीपी के अजित पवार गुट की भी जमकर आलोचना की. साथ ही राज ठाकरे ने अजित पवार की नकल भी उतारी.


छगन भुजबल पर साधा निशाना
राज ठाकरे ने कहा, अजित पवार से पूछा गया कि वह इस सरकार में क्यों आए? इस पर उन्होंने कहा, ''हम महाराष्ट्र का विकास करने आए हैं.'' ठाकरे ने पूछा, 'तुम झूठ क्यों बोल रहे हो? 6 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, महाराष्ट्र में 70 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. फिर ये सभी लोग यहां (बीजेपी के साथ) आ गए.' क्योंकि, छगन भुजबल ने कहा होगा कि जेल के अंदर क्या है. उन्होंने कहा होगा कि हम यहां (सत्ता में) जा सकते हैं लेकिन वहां (जेल में) नहीं.'


मुंबई-गोवा हाईवे का मुद्दा
मुंबई-गोवा हाईवे कई सालों से रुका हुआ है. इस दौरान समृद्धि हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया, हालांकि मुंबई-गोवा हाईवे का काम आधा भी नहीं हुआ था. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना लगातार मुंबई- गोवा हाइवे को लेकर आवाज उठाती रही है. अब मनसे ने इस हाईवे के लिए आंदोलन का आह्वान किया है. मुंबई गोवा हाइवे की मांग को लेकर मनसे ने संकल्प सभा का आयोजन किया.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: क्या किसी बड़ी तैयारी में हैं शरद पवार? आज चुनाव आयोग को नहीं सौपेंगे जवाब, जानें क्या है कारण?